सड़क पर दल – बल के साथ निकली सुरियावां पुलिस, क्षेत्र में किया पैदल रूट मार्च ।

सड़क पर दल – बल के साथ निकली सुरियावां पुलिस, क्षेत्र में किया पैदल रूट मार्च । सरस राजपूत( रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । अयोध्या में भूमि पूजन और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के एक साल पूरा होने पर अलर्ट के चलते सुरियावां पुलिस ने कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था की कमान संभाल

सड़क पर दल – बल के साथ निकली सुरियावां पुलिस, क्षेत्र में किया पैदल रूट मार्च ।

  सरस राजपूत( रिपोर्टर )

सुरियावां भदोही ।

अयोध्या में भूमि पूजन और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के एक साल पूरा होने पर अलर्ट के चलते सुरियावां पुलिस ने कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था की कमान संभाल ली है। सुरियावां थाना के थाना अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने सड़क पर दल – बल के साथ उतर आए और सुरियावां नगर पैदल रूट मार्च किया ।

सड़क पर दल – बल के साथ निकली सुरियावां पुलिस, क्षेत्र में किया पैदल रूट मार्च ।

इसके बाद रेलवे स्टेशन ,मंदिर ,मस्जिद क्षेत्र के सभी बाजार आदि जगहो पर काफिला के साथ घूम कर पैनी नजर बनाये हुए है । वही इस दौरान कुछ स्पॉट पर थाना अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने चौकसी भी बढ़ाई और वहा पुलिस बल भी तैनात कर दिये ।

पांच अगस्त यानी बुधवार को अयोध्या में राममंदिर के लिए भूमि पूजन शुरू होगा, साथ ही आज ही के दिन कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का एक साल पूरा हो रहा है। दोनों आयोजन एक ही दिन होने को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था। जिसमे खास तौर पर पूरे यूपी में चौकसी बढ़ाई गई है।

सड़क पर दल – बल के साथ निकली सुरियावां पुलिस, क्षेत्र में किया पैदल रूट मार्च ।

वही सुरियावां पुलिस अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर क्षेत्र मे कोई माहौल खराब न कर पाये इसलिये पुरी तरह से मुस्तैद दिखी और सुरियावां थाना अध्यक्ष ने टीम के साथ पैदल ही गश्त करते हुए रेलवे स्टेशन, नेता नगर,व नगर के बाजार से होते हुए सुरियावा बाईपास चौराहा तक पहुंचे ।

इसके बाद वहां से महजुदा बाजार व कसियापुर बाजार से होते हुए पाली चौकी पहुंचे। यहां से दानु पुर बाजार की ओर से होते हुए अभोली बाजार आए। वहां से क्षेत्र मे राउंड करते हुए पुनः सुरियावां पहुंचे। इस दौरान मिडिया से रूबरू होकर सुरियावा थाना अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

सड़क पर दल – बल के साथ निकली सुरियावां पुलिस, क्षेत्र में किया पैदल रूट मार्च ।

सभी धर्म गुरुओं से बात की गई है। सभी सहयोग भी दे रहे हैं। रात से ही पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है । पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है। कोई भी माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो कार्रवाई होगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel