चिकित्साधीक्षक ने भाजपा नेता पर लगाया वैश्विक महामारी में बाधा उत्पन्न करने का आरोप

सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन भेज कार्यवाही की उठायी मांग स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो बांगरमऊ-उन्नाव। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकेश ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नगर के ही एक भाजपा नेता पर वैश्विक महामारी के कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग उठाई है।


सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन भेज कार्यवाही की उठायी मांग

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो बांगरमऊ-उन्नाव। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकेश ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नगर के ही एक भाजपा नेता पर वैश्विक महामारी के कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग उठाई है। ज्ञापन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकेश ने कहा है कि शासन के निर्देशानुसार स्थानीय सीएचसी में लगातार कोविड.19 की जांच चल रही थी। अब तक 1186 लोगो का रैपिड टेस्ट तथा 1316 का आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। जिनमें 107 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शासन की गाइड लाइन के अनुसार सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल भेजा गया। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव की संख्या की ऑफिशियल रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजी जाती है। उसी रिपोर्ट की कॉपी नगर के मोहल्ला गुलाम मुस्तफा निवासी भाजपा नेता नीरज गुप्ता को मिल गई।

चिकित्साधीक्षक ने भाजपा नेता पर लगाया वैश्विक महामारी में बाधा उत्पन्न करने का आरोप
चिकित्साधीक्षक ने भाजपा नेता पर लगाया वैश्विक महामारी में बाधा उत्पन्न करने का आरोप
सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन भेज कार्यवाही की उठायी मांग

जिसमें गुप्ता परिवार के 15 लोग पॉजिटिव थे। इसी को लेकर नीरज गुप्ता सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनमानस में भ्रम पैदा कर रहे हैं। साथ ही भ्रम पैदा करने के लिए वह अधिशासी अधिकारी, जिला अधिकारी को ज्ञापन भी दे रहे हैं। इसी भ्रम के चलते आज 6 अगस्त को कोई भी व्यक्ति सीएचसी में जांच करवाने नही आया। उन्होंने कहा नीरज गुप्ता की इस तरह की कार्यशैली से डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का हौसला टूट गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में वैश्विक महामारी से लड़ाई लड़ पाना मुश्किल हो जाएगा। ज्ञापन में नीरज गुप्ता के विरुद्ध कार्यवाही की मांग उठाई गई है। पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी को भी प्रेषित की गई हैं। ज्ञापन में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ सहित 24 हस्ताक्षर हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel