
लोकतंत्र सेनानी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही किए जाने की उठायी माँग
स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर उतरौला- लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने गुरुवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़ को सौंप कर शीघ्र कार्यवाही किए जाने की मांग की है।पत्र में कहा है कि अन्य राजनीतिक विचारधारा के अधिकारी लोकप्रिय सरकार की छवि को खराब करने के लिए सरकार के मंशा
स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर
उतरौला- लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने गुरुवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़ को सौंप कर शीघ्र कार्यवाही किए जाने की
मांग की है।पत्र में कहा है कि अन्य राजनीतिक विचारधारा के अधिकारी लोकप्रिय सरकार की छवि को खराब करने के लिए सरकार के मंशा के अनुरूप 18 घंटे बिजली सप्लाई उपलब्ध कराने के बजाए 6 से 7 घंटा ही बिजली सप्लाई दे रहे है।
33/11केवी विद्युत उप केंद्र उतरौला से महदेइया तक जर्जर पुराने तार बदलने एवं उपकरण खरीदने के लिए सरकार द्वारा जारी धनराशि का विभागीय अधिकारियों द्वारा बंदरबांट किया जा रहा है।चमरूपुर फीडर, महुआ फीडर,श्रीदत्तगंज फीडर,
मिश्रौलिया फीडर,धुसवा फीडर की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त है।गर्मी से बेहाल उपभोक्ता त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।विद्युत उपकेंद्र उतरौला के पांचों फीडर की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने पुराने जर्जर तार एवं पुराने फीडर को शीघ्र बदलने के लिए धन आवंटित किए जाने की मांग की है।आमरण अनशन की चेतावनी देते
हुए उक्त मांगे तीन सप्ताह के भीतर पूरी किए जाने की मांग की है।इस मौके पर लाल साहब चौधरी,आजम चौधरी,मजहर चौधरी,मोहम्मद आरिफ,अजमत,
मोहम्मद सलीम,जावेद हसन, जुल्फिकार,मोहम्मद फरमान, इस्लामुद्दीन,जीशान,शमशाद, शादाब,सोनू ,साकिब,आसिफ आदि मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List