
शिलान्यास की खुशी में श्रद्धालुओं ने हवनपूजन कर वितरित किया प्रसाद
भेटुआ, अमेठी। अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर हुए शिलान्यास की खुशी में क्षेत्र के मंदिरों में लोगों ने शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हवन पूजन , सुंदर कांड पाठ कर प्रसाद वितरण किया। श्रद्धालुओं ने भजन गाकर भी मनोरथ पूरा होने में खुशी जाहिर की।
भेटुआ, अमेठी। अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर हुए शिलान्यास की खुशी में क्षेत्र के मंदिरों में लोगों ने शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हवन पूजन , सुंदर कांड पाठ कर प्रसाद वितरण किया। श्रद्धालुओं ने भजन गाकर भी मनोरथ पूरा होने में खुशी जाहिर की।
लम्बे समय से प्रतीक्षारत श्रीराम मंदिर निर्माण की पहली कड़ी में प्रधानमंत्री द्वारा हुए भूमिपूजन पर आमजनमानस में खुशी की लहर है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर राम मंदिर बनने के साफ हुए रास्ते की लोगों ने सराहना की है। बुधवार 5 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या में भूमिपूजन किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते श्रद्धालु अपने क्षेत्र में ही हवनपूजन कर प्रसाद वितरण किया।
क्षेत्र के टिकरी,पिण्डोरीया, भेटुआ, आदि जगहों पर प्रसाद वितरण हुआ। श्रीमतपरमहँस साधना कुटीर बरतला में श्रद्धालुओं ने शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सुंदर कांड पाठ कर पूजन किया। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष डॉ स्वामी प्रसाद तिवारी,प्रबन्धक सन्त दीन तिवारी ने बताया कि लम्बे समय की प्रतीक्षा आज सफल हुई। भगवान श्रीराम का मंदिर हम सबके लिए आस्था का केंद्र है। इस कार्य की क्षेत्र के अशोक सिंह फौजी, शेषनाथ सिंह,पंडित मिथिलेश तिवारी, दयानंद तिवारी, एडवोकेट अखिलेश शुक्ल, मनोज सिंह,कृपा शंकर तिवारी, पुजारी पंडित राकेश मणि तिवारी आदि ने सराहना की।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List