ऐतिहासिक दिन श्रीराम मंदिर शिलान्यास पर युवाओ ने मनाया दीपोत्सव

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। ऐतिहासिक दिन हिन्दू जनमानस के आराध्य व कोटि ब्रह्माण्ड के नायक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि आयोध्या स्थित जन्मस्थान पर भूमि पूजन के शुभ अवसर पर युवा समाजसेवी टीम प्रमुख अमित यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रमुख तरूण सोनी व युवा टीम के सक्रिय कार्यकर्ता सुमित राना सोनी सत्यम कश्यप

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। ऐतिहासिक दिन हिन्दू जनमानस के आराध्य व कोटि ब्रह्माण्ड के नायक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि आयोध्या स्थित जन्मस्थान पर भूमि पूजन के शुभ अवसर पर युवा समाजसेवी टीम प्रमुख अमित यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रमुख तरूण सोनी व युवा टीम के सक्रिय कार्यकर्ता सुमित राना सोनी सत्यम कश्यप द्वारा उन्नाव के राम जानकी मन्दिर में 111 दीप प्रज्वलित कर व भजन कीर्तन के साथ प्रभु श्रीराम के नाम को दीपों से लिखकर हर्षोल्लास के साथ प्रभु श्रीराम की भव्य आरती कर दीप उत्सव मनाया गया तथा दीपोत्सव के पश्चात् लोगों में मिठाई व लड्डू बाँटकर तथा पटाखे छोडकर खुशी जाहिर की गई।

ऐतिहासिक दिन श्रीराम मंदिर शिलान्यास पर युवाओ ने मनाया दीपोत्सव
ऐतिहासिक दिन श्रीराम मंदिर शिलान्यास पर युवाओ ने मनाया दीपोत्सव

टीम प्रमुख अमित यादव ने समाज को संदेश दिया कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने कर्तव्य पालन की जो सीख दी वह आज भी राह दिखाती है। इस सीख से यह राष्ट्र हर दिन हर क्षण प्रेरित होता है और इसलिए वह उनकी जन्मस्थली पर उनके नाम के मन्दिर की स्थापना को लेकर पुलकित है। राम मन्दिर निर्माण में सदियों पुरानी प्रतीक्षा पूरी होना त्रेतायुग के राम की कलियुग में एक और विजय हैं धैर्य की भरोसे की और आदर्शों पर चलते रहने की जिजीविषा की। चूंकि यहां अर्धम पर धर्म की विजय भी है इसीलिए प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंन्दिर का भूमि पूजन जन-जन को आनंदित करने वाला एक उत्सव है। दीपोत्सव कार्यक्रम के समय अनिल पाल राम प्रताप सिंह दीपक तिवारी शंशाक मिश्रा यश शुक्ला नयन तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel