
मजदूर की मिट्टी में दबने से मौत, हंगामा
मजदूर की मिट्टी में दबने से मौत, हंगामा स्वतंत्र प्रभातप्रयागराज नैनी ।औद्योगिक क्षेत्र थाना स्थित निमार्णाधीन सरस्वती हाईटेक सिटी में अण्डर ग्राउंड केबिल डालने के काम मे लगे मजदूर की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। आनन-फानन मे उसे मिट्टी क बाहर निकाला गया, लेकिन तबतक उसकी सांसे थम चुकी थीं। मजदूर की मौत
मजदूर की मिट्टी में दबने से मौत, हंगामा
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज
नैनी ।औद्योगिक क्षेत्र थाना स्थित निमार्णाधीन सरस्वती हाईटेक सिटी में अण्डर ग्राउंड केबिल डालने के काम मे लगे मजदूर की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। आनन-फानन मे उसे मिट्टी क बाहर निकाला गया, लेकिन तबतक उसकी सांसे थम चुकी थीं। मजदूर की मौत के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों हंगाम शुरु कर दिया। पुलिस ने किेसी तरह लोगों को समझाबुझा कर शव को कब्जे मे लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रामधन का पुरा मुगांरी, पाल बस्ती औद्योगिक क्षेत्र निवासी तुलसीराम पाल (50) पुत्र गजरूप पाल मजदूरी करके पत्नी और बच्चों का भरण पोषण करता था। वह निर्माणाधीन सरस्वती हाईटेक सिटी में चल रहे अंडर ग्राउंड केबिल डालने के काम मे लगा हुआ था। वहीं पास मे ही जेसीबी से खुदाई भी चल रही थी।
तुलसीराम का काम करने के दौरान अचानक पैर फिसल गया और वह अचानक गड्ढे मे जा गिरा और उसके ऊपर खोदाई मे लगी जेसीबी के ड्राइवर मे मिट्टी डाल दी। आस-पास काम कर रहे मजदूरों की नजर पड़ी तो उन्होने शोर मचाना शुरु कर दिया। जबतक तुलसी राम का मिट्टी से बाहर निकाला गया। उसकी मौत हो चुकी थी। इसी दौरान मौका पाकर जेसीबी ड्राइवर वहां से भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं सीओ करछना आशुतोष तिवारी समेंत औद्योगिक इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह भी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और तुलसी राम की मौत की खबर पाकर मौके हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही तुलसीराम की मौत के बाद वहां काम करे रहे लोगों में चर्चा रही कि जेसीबी ड्राइवर ने शव को गड्ढा कर दफनाने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर औद्योगिक ने इससे इंनकार किया है।
राहुल जयसवाल की रिपोर्ट
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List