भाजपा रोहनिया विधायक ने वर्चुअल मीटिंग के जरिये किया कार्यकर्ताओ से संवाद

आगामी आने वाले चुनाव पर विशेष बल दिया गया सभी बुथ प्रमुखों को सत्यापन हेतु निर्देश दिए गए व अपने वोटरों से संपर्क व संवाद के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने को कहा

स्वतंत्र प्रभात वाराणसी

आज रामेश्वर मण्डल विधानसभा रोहनिया  बुथ सत्यापन और सङ्गठन के कार्यक्रम को लेकर एक वर्चुवल बैठक आयोजित की गई।।जिसके मुख्य अतिथि  विधायक रोहनिया  सुरेन्द्र नारायण सिंह  रहे और विशिष्ट अतिथि  देवेन्द्र प्रताप सिंह   और    रहे।।जिसमे मण्डल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ सभी पदाधिकारियों और बुथ अध्यक्ष की उपस्थिति रही व कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सभी का हाल जाना व आपसी संवाद किस प्रकार स्थापित किया जाय इस पर विशेष चर्चा हुई व आगामी आने वाले चुनाव पर विशेष बल दिया गया सभी बुथ प्रमुखों को सत्यापन हेतु निर्देश दिए गए व अपने वोटरों से संपर्क व संवाद के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने को कहा व कोरोना जैसी महामारी में भी साफ सफाई व सुरक्षित रहने का संकल्प दिलाया रोहनीया विधायक ने व मंडल अध्यक्ष बिपिन पाण्डेय को भी निर्देश दिए गए

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel