चकिया तिराहा मुठभेड से जुडे साक्ष्य व बाते 25 जुलाई को प्रस्तुत करें- उप जिला मजिस्ट्रेट

चकिया तिराहा मुठभेड से जुडे साक्ष्य व बाते 25 जुलाई को प्रस्तुत करें- उप जिला मजिस्ट्रेट उमेश दुबे (रिपोर्टर ) भदोही। उप जिला मजिस्टेट भदोही आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला मजिस्टेट भदोही के कार्यालयीय पत्रांक 1367/न्याय सहा0/2020 दिनांक 07 जुलाई 2020 द्वारा निर्देशित किया गया है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने पत्र सं0-एस0टी0/एस0पी0-10(04)/2020

चकिया तिराहा मुठभेड से जुडे साक्ष्य व बाते 25 जुलाई को प्रस्तुत करें- उप जिला मजिस्ट्रेट

उमेश दुबे (रिपोर्टर )

भदोही।

उप जिला मजिस्टेट भदोही आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला मजिस्टेट भदोही के कार्यालयीय पत्रांक 1367/न्याय सहा0/2020 दिनांक 07 जुलाई 2020 द्वारा निर्देशित किया गया है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने पत्र सं0-एस0टी0/एस0पी0-10(04)/2020 दिनांक 07 जुलाई 2020 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि जनपद भदोही के टाप-टेन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही अभियान के दौरान दिनांक 06, 07 जुलाई 2020 की रात्रि में थानाध्यक्ष सुरियावां व जनपद भदोही की स्वाट पुलिस संयुक्त टीम से थाना सुरियावा अन्तर्गत चकिया तिराहा के पास दो मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों से पुलिस मुठभेड़ की घटना हुई है,

जिसमें पुलिस के प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 अजय सिंह के पैर पर तथा आरक्षी सचिन झा के बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लगी और एक मोटर साईकिल सवार को गोली लगी, जिसे उपचार हेतु सी0एस0सी0 सुरियावां ले जाया गया। जहॉ चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जिसकी शिनाख्त आरक्षी सचिन झा द्वारा दीपक उर्फ कल्लू पुत्र छोटेलाल निवासी चौक सुरियावां जनपद भादोही के रूप में की गयी।

दूसरा मोटर साईकिल सवार नाम पता अज्ञात मौके पर भागने में सफल रहा। उपरोक्त घटना/मुठभेड़ आदि के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सुरियावां विजय प्रताप सिंह द्वारा दी गयी फर्द के आधार पर थाना सुरियावां पर मुकदमा अपराध संख्या-130/20 धारा-307 भा0द0वि0 विरूद्ध दीपक उर्फ कल्लू पुत्र छोटेलाल निवासी चौक सुरियावां जनपद भदोही व एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात 131/20 धारा-411/414 भा0द0वि0 विरूद्ध दीपक उर्फ कल्लू पुत्र छोटेलाल निवासी चौक सुरियावां पंजीकृत किया गया।

उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जॉच कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। उपरोक्त प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जॉच किये जाने हेतु उप जिला मजिस्टेªट भदोही/अधोहस्ताक्षरी को नामित किया गया है। प्रकरण की समयबद्ध जॉच कर अपनी सुस्पष्ट जॉच आख्या शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में जिस किसी व्यक्ति को जो कुछ कहना हो अथवा साक्ष्य प्रस्तुत करना हो, वह अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 25 जुलाई 2020 को प्रातः 10 बजें से दोपहर 03 बजें तक उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel