
वन माफियाओं के खिलाफ चला वन विभाग का चाबुक किया ट्रैक्टर-ट्राली व मोटरसाइकिल को सीज
स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत वन रेन्ज क्षेत्र रेहरा बाजार के ग्राम चौबेपुर निकट अमवा घाट के समीप आशीष सिंह के मुर्गी फार्म के पास से बुधवार की रात्रि बारह बजकर पचास मिनट पर मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रैक्टर- ट्राली पर लदे अवैध सात बोटा सूखा साल
स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर
रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत वन रेन्ज क्षेत्र रेहरा बाजार के ग्राम चौबेपुर निकट अमवा घाट के समीप आशीष सिंह के मुर्गी फार्म के पास से बुधवार की रात्रि
बारह बजकर पचास मिनट पर मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रैक्टर- ट्राली पर लदे अवैध सात बोटा सूखा साल की लकड़ी को पकड़ा गया है।जानकारी किए जाने पर वन क्षेत्राधिकारी रेहरा
बाजार मो0 इक़बाल ने बताया कि बुधवार की रात्रि मुखबिर की सूचना के आधार पर सात बोटा जंगली साल की लकड़ी ग्राम चौबेपुर निकट अमवा घाट आशीष सिंह के मुर्गी फार्म के पास से ट्रैक्टर-ट्राली पर लदी हुई पाई गई है।जिसकों वन सुरक्षा प्रभारी हेमन्त मणि तिवारी,सुरक्षा सहायक ओम प्रकाश दुबे,वन रक्षक
धीरज कुमार,वन दरोगा बालक राम,सुभाष यादव,रामदेव,विपिन कुमार एवं वाचर की मौजूदगी में जब्त कर रेन्ज पर लाया गया है।और भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा
26,41/42,69,52D के तहत अभियोग पंजीकृत कर जाँच की जा रही है।ज्ञात हो कि बीते आठ तारीख की रात्रि में 12 बजे के आसपास वन रेन्ज क्षेत्र रेहरा बाजार के इटवा जंगल में गस्त के दौरान वन रक्षक उमापाल सिंह,वाचर राजेन्द्र
व मयाराम ने ग्रामीणों की मदद से मोटरसाइकिल नंबर यूपी 32 डीडी 1411 पर अवैध जंगली लकड़ी लदे हुए पाया था।जिसे कब्जे में लेकर तीन नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26
एवं 41/42 में अभियोग पंजीकृत किया गया था।वन विभाग द्वारा लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध एक के बाद ताबड़तोड़ की जा रही कार्यवाही से वन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List