पत्रकार की बेटी ने अंक प्राप्त करके अपने मां बाप का किया नाम रोशन
स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद इदरीस:-उन्नाव आपको बताते चलें ग्राम सकतपुर विकासखंड हसनगंज क्षेत्र की रहने वाले मोहम्मद इदरीश पत्रकार बीए न्यूज़ के जिला ब्यूरो उन्नाव की बेटी शाजिया सैयद जो दरोगा बाग में रहकर किंग्सन इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं और सैयद साजिया किंग सन इंटर कॉलेज में दसवीं की परीक्षा दी और परीक्षा में सय्यद
स्वतंत्र प्रभात मोहम्मद इदरीस:-उन्नाव
आपको बताते चलें ग्राम सकतपुर विकासखंड हसनगंज क्षेत्र की रहने वाले मोहम्मद इदरीश पत्रकार बीए न्यूज़ के जिला ब्यूरो उन्नाव की बेटी शाजिया सैयद जो दरोगा बाग में रहकर किंग्सन इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं और सैयद साजिया किंग सन इंटर कॉलेज में दसवीं की परीक्षा दी और परीक्षा में सय्यद शाजिया अच्छे अंक प्राप्त
करके अपने अपने मां बाप का सर और भी गर्व से ऊंचा कर दिया ऐसे ही हर बच्चे को अपने पूर्ण जिम्मेदारियों के साथ पढ़ाई करनी चाहिए और अपने मां-बाप का नाम रोशन करना चाहिए। सैयद शाजिया ने 80% अंक प्राप्त किए हैं इंग्लिश में 92 हिंदी में 76 गणित में 63 साइंस में 79 सोशल साइंस में 81 आर्ट में 88 अंक प्राप्त किए हैं।
Comment List