कोरोना नियंत्रण पर अफसरों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीएम

कोरोना नियंत्रण पर अफसरों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीएम ए •के •फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने ,कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश निर्गत किये हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता क्षम्य नही होगी तथा लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी दण्डित किए

कोरोना नियंत्रण पर अफसरों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीएम

ए •के •फारूखी (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही।  

जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने ,कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश निर्गत किये हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता क्षम्य नही होगी तथा लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी दण्डित किए जायेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने  कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान बीमारियों पर नियंत्रण हेतु सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता रखना अत्यन्त आवश्यक है।

नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारीगण सघन निरीक्षण करना सुनिश्चित करें तथा स्वच्छता एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि सोशल डिस्टेन्सिंग एवं मास्क के उपयोग को शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जायें।

जनसामान्य को इस संबंध में जागरुक किया जाये कि सभी व्यक्ति मास्क की व्यवस्था आगामी तीन दिन के भीतर सुनिश्चित कर लें। तीन दिनों के पश्चात् मास्क का उपयोग न करने पर बढी हुई दर पर दण्ड लगाया जाना प्रस्तावित है। जिसके आदेश अलग से जारी किये जा रहे हैं।

सार्वजनिक स्थानों जहां अधिक भीड होती है यथा बाजार, मण्डी, अस्पताल आदि स्थानों पर लाउडस्पीकर की व्यवस्था की जाये तथा निरन्तर घोषणा कर लोगों को सतर्क किया जाये। सर्विलांस टीमें पूरी सक्रियता से घर-घर जाकर जांच करें तथा इसकी समीक्षा प्रतिदिन किया जाना सुनिश्चित करें।

शासकीय कार्यालयों में संक्रमण से बचाव हेतु विशेष सावधानी बरती जाये। जिलाधिकारी ने उक्त समस्त निर्देशों का कड़ाई एवं तत्परता से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को दिये हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024