विवादित सरकारी भूमि पर हुई भूत पुर्व ग्राम प्रधान द्वारा धान की रोपाई ।

विवादित सरकारी भूमि पर हुई भूत पुर्व ग्राम प्रधान द्वारा धान की रोपाई । वी •पी• सिंह (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागंज थाना क्षेत्र के ग्राम भानीपुर की सरकारी जमीन को माननीय उच्च न्यायालय एवं उप जिलाधिकारी भदोही के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए स्थानी पुलिस की संरक्षण में विवादित

विवादित सरकारी भूमि पर हुई भूत पुर्व ग्राम प्रधान द्वारा धान की रोपाई ।

वी •पी• सिंह (रिपोर्टर )

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागंज थाना क्षेत्र के ग्राम भानीपुर की सरकारी जमीन को माननीय उच्च न्यायालय एवं उप जिलाधिकारी भदोही के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए स्थानी पुलिस की संरक्षण में विवादित सरकारी भूमि पर धान की रोपाई पूर्व प्रधान ने कर दी जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।

बताया जाता है 10 वर्ष पूर्व भदोही तहसील के भानीपुर गांव के तत्कालीन प्रधान ने अपनी पत्नी के नाम फर्जी ढंग से सरकारी जमीन 122 बी के तहत नाम दर्ज करा दिया था सन 2018 में इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो फौरन उप जिलाधिकारी भदोही के समक्ष वाद दायर करके फर्जी ढंग से किये गए आदेश को निरस्त कराने की मांग की थी

तथा सन् 2019 में मा. उच्च न्यायालय प्रयागराज ने इस पर महज 4 हफ्ते के अंदर निर्णय करने हेतु एसडीएम भदोही को आदेशित किया था परंतु लगभग 50 सप्ताह के बाद भी कोई निर्णय नहीं हो सका। पूर्व प्रधान की गलत मनसा को भापते हुए वादी कागजी कब्जा दखल को असल कब्जा करने से रोकने हेतू 2 जुलाई सन 2020 को उप जिलाधिकारी भदोही ने थानाध्यक्ष दुर्गागंज को लिखित आदेश दिया था कि उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन है

परंतु थानाध्यक्ष खुर्शीद अंसारी ने वादी छविनाथ गौतम को उक्त एसडीएम के आदेश को बकवास बताते हुए थाने से डांट डपट कर भगा दिए थे।वही छविनाथ गौतम का आरोप है की दिनांक 9 जुलाई को आखिरकार दुर्गागंज की पुलिस के संरक्षण में बेशकीमती जमीन पर धान की रोपाई करा दिया गया जिसको लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित है।

ग्रामीणों का आरोप है कि थानाध्यक्ष सरकार की मंशा के विपरीत सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करा रहे हैं ।जबकि सूबे के मुख्यमंत्री फर्जी एवं अवैध कब्जा धारकों को चिन्हित करके कार्रवाई करने का आदेश जारी किये हुये है ।उक्त संबंध में जब उप जिलाधिकारी भदोही से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मैंने उक्त प्रकरण में थानाध्यक्ष दुर्गागंज से फोन पर वार्ता किया है जिसकी क्षेत्र में व्यापक चर्चा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel