कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता जरूरीः डीएम

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जनपदवासियों से सावधानी बरतने की अपील करते हुये कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी कम नही हुआ है। इसलिये सभी को अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वर्तमान में लाॅकडाउन में काफी ढील दी गयी है जिससे लोगों का इधर-उधर आवागमन बढ़ा है। अधिक लोगों


स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जनपदवासियों से सावधानी बरतने की अपील करते हुये कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी कम नही हुआ है। इसलिये सभी को अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वर्तमान में लाॅकडाउन में काफी ढील दी गयी है जिससे लोगों का इधर-उधर आवागमन बढ़ा है। अधिक लोगों के सम्पर्क में आने से संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। जिलाधिकारी ने सभी से अपील करते हुये कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, बैंकों में जब बहुत अधिक आवश्यक हो तभी जायें

एवं मास्क अवश्य लगाये व सोशल डिस्टेंसिंग अवश्य रखें। साथ ही कोविड.19 के प्रोटोकाल के नियमों का अनुपालन अवश्य करें। समाज के सभी वर्ग के लोगों को इसका पालन करना है अन्यथा की स्थिति में यह इंफेक्शन बढ़ता जायेगा। वर्तमान में जो इस तरह का दृश्य दिखायी दे रहा है उसमें जागरूकता की अत्यन्त आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखायी दें तो वह तुरन्त जिला कन्ट्रोल रूम नम्बर-0515-2820707 पर सम्पर्क कर सूचित कर सकता है।

ऐसे लोगों को तत्काल अपनी जांच करानी चाहिये। जिनमें इन्फ्लूएंजा लाईक इलनेस और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण के लक्षण प्रदर्शित हों वह तत्काल आईसोलेट होते हुये उपरोक्त नम्बरों पर सम्पर्कं कर अपना कोरोना परीक्षण कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्षण होने पर इसे छुपाने पर तथा आईसोलेट न होने पर समाज में संक्रमण फैल सकता है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel