पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण के संबंध में डीएम ने की समीक्षा

अब तक 10 किसानों को 177501 रु0 मुआवजे का भुगतान किया गया अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया बताया कि जनपद अमेठी में फेज-2 में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जा रहा है। एक्सप्रेस वे में तहसील मुसाफिरखाना के 18 गांव सेवरा, हसनपुर तिवारी, निहालगढ़ सैदापट्टी, काजीपुर, नेवाजमदारगढ़, नीमपुर, हुसैनपुर, सिंघनामऊ, टियारीकला, ऊंचगांव, फुदनपुर,भट्टमऊ,

अब तक 10 किसानों को 177501 रु0 मुआवजे का भुगतान किया गया


अमेठी।  जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया बताया कि जनपद अमेठी में फेज-2 में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जा रहा है। एक्सप्रेस वे में तहसील मुसाफिरखाना के 18 गांव सेवरा, हसनपुर तिवारी, निहालगढ़ सैदापट्टी, काजीपुर, नेवाजमदारगढ़, नीमपुर, हुसैनपुर, सिंघनामऊ, टियारीकला, ऊंचगांव, फुदनपुर,भट्टमऊ, निरहीगढ़, महोना पश्चिम, पारा, छज्जूपुर, जलाली  के 401 किसानों से 04.2040 हे0 भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जिसमें  401 किसानों को 52427959 रुपये का भुगतान किया जाना है, जिनके मुआवजा भुगतान हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि सभी किसानों का बैंक अकाउंट लेने हेतु नोटिस जारी किया गया है, जिसमें से अब तक 129 लोगों ने अपना बैंक अकाउंट दिया है, जिसमें 86 बैंक अकाउंट सही है  जिसमें से 10 किसानों का 177501 रुपये का  मुआवजा भुगतान किया गया है, शेष के भुगतान की कार्यवाही की जा रही है, उन्होंने बताया कि अयोध्या मंडल में सबसे पहले जनपद अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा किसानों को दिया जा रहा है।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि यूपीडा के संरेखण में कुल 198.8261 हे0 क्षेत्रफल क्षेत्रफल प्रभावित भूमि  है जिसमें राज्य सरकार/ग्राम सभा की कुल 16.9603 हे0 क्षेत्रफल भूमि व कृषकों क्रय की जाने वाली भूमि का क्षेत्रफल 181.8658 हेक्टेयर है जो एक्सप्रेस-वे परियोजना से प्रभावित है। जिलाधिकारी ने बताया कि कृषकों से क्रय की जाने वाली कुल 181.8658 हे0 में से 177.6618 हे0 भूमि का क्रय किसानों से किया जा चुका है व कुल 4.2040 हे0 क्षेत्रफल भूमि का अधिग्रहण किया गया है। कुल  पुनर्ग्रहित  भूमि का क्षेत्रफल  1.7438 हे0 तथा  विनिमय  भूमि का क्षेत्रफल 15.2165 हे0 है, कुल बैनामों की संख्या 1176 है।

जिलाधिकारी ने बताया कि 1.7438 हे0 भूमि का  पुनर्ग्रहण कर संबंधित मद 0029-भू-राजस्व में कुल  41870159 रुपए की धनराशि जमा कर दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे परियोजना हेतु जनपद अमेठी को अब तक कुल 2567300000 रुपए की धनराशि अभी तक आवंटित की जा चुकी है, जिसके सापेक्ष अब तक कुल एक्सप्रेसवेज परियोजना में 2435611488 रुपए परियोजना के अंर्तगत व्यय कर दी गई है , साथ ही यूपीडा संरेखण से प्रभावित कुल अधिग्रहित भूमि का क्षेत्रफल 4.2040 हे0 है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel