खमरिया जनपद-खीरी खमरिया के सर्र्फा व्यापारी ने ऐरा पुल से शारदा नदी में छलांग लगाई गोता खोर तलाश रहें हैं शव

स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर रवि प्रकाश सिन्हा खमरिया कस्बे का युवक विकास रस्तोगी पुत्र महंत रस्तोगी जो अपने चचेरे भाई हर्षित रस्तोगी पुत्र राजेश रस्तोगी के साथ लखीमपुर के लिए निकला था खमरिया कस्बे का युवक विकास रस्तोगी पुत्र महंत रस्तोगी जो अपने चचेरे भाई हर्षित रस्तोगी पुत्र राजेश रस्तोगी के साथ लखीमपुर के लिए निकला

स्वतंत्र प्रभात लखीमपुर

रवि प्रकाश सिन्हा

खमरिया कस्बे का युवक विकास रस्तोगी पुत्र महंत रस्तोगी जो अपने चचेरे भाई हर्षित रस्तोगी पुत्र राजेश रस्तोगी के साथ लखीमपुर के लिए निकला था


खमरिया कस्बे का युवक विकास रस्तोगी पुत्र महंत रस्तोगी जो अपने चचेरे भाई हर्षित रस्तोगी पुत्र राजेश रस्तोगी के साथ लखीमपुर के लिए निकला था | ऐरा पुल के पास में बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर उसने अपने भाई हर्षित से कहा कि पेट्रोल खमरिया कस्बे का युवक विकास रस्तोगी पुत्र महंत रस्तोगी जो अपने चचेरे भाई हर्षित रस्तोगी पुत्र राजेश रस्तोगी के साथ लखीमपुर के लिए निकला था | ऐरा पुल के पास में बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर उसने अपने भाई हर्षित से कहा कि पेट्रोल ले आओ हर्षित जैसे ही पेट्रोल लेकर आ रहा था |

उसने देखा कि विकास ने मोबाइल पुल पर फेंका और पुल की रेलिंग पर खड़ा होकर में शारदा नदी में छलांग लगा दी तभी हर्षित ने घरवालों को सूचित किया घर वालों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से विकास को ढूंढने की कोशिश की  और  परिजनों ने पुलिस को सूचित किया

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel