
हाई स्कूल टॉपर के घर पहुचे रोहनिया विधायक
हाई स्कूल टॉपर के पिता से कहा की किसी भी कारण बालक की पढ़ाई में व्यवधान नही आने पाये व विधायक रोहनीया ने बालक को माला पहनाकर हौसला बढ़ाया व बालक को 2100 रुपये भी दिया व कहा की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की समस्या आये तो मुझसे मदद आप लोग ले सकते है इस दौरान बालक के निवास स्थान पर उपस्थित रामेश्वर मंडल अध्यक्ष बिपिन पाण्डेय, आलोक पाण्डेय मंडल महामंत्री ने भी बालक को शुभकामनाएं दी
स्वतंत्र प्रभात वाराणसी

मनीष पांडेय
प्रधानमंत्री के संसदीय शहर वाराणसी के अटल बिहारी वाजपेयी हाई स्कूल सरवन पुर , कोरोत वाराणसी के बालक अमन पाल के गाँव निवास स्थान पर रोहनिया वाराणसी विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह पहुचे रोहनिया विधायक ने हाई स्कूल टॉपर के पिता से कहा की किसी भी कारण बालक की पढ़ाई में व्यवधान नही आने पाये व विधायक रोहनीया ने बालक को माला पहनाकर हौसला बढ़ाया व बालक को 2100 रुपये भी दिया व कहा की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की समस्या आये तो मुझसे मदद आप लोग ले सकते है इस दौरान बालक के निवास स्थान पर उपस्थित रामेश्वर मंडल अध्यक्ष बिपिन पाण्डेय, आलोक पाण्डेय मंडल महामंत्री ने भी बालक को शुभकामनाएं दी , प्रधानमंत्री के आदर्श ग्राम ककरहिया के तेज तर्रार युवा नेता व पूर्व प्रधान मनोज सिंह भी मौके पर उपस्थित रहे व अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल के प्रधानाचार्य सुमन कुमार पाण्डेय भी मौके पर उपस्थित रहे उनसे बात करने पर उन्होंने बताया की अमन पाल विद्यालय में विगत दस वर्षों से निरंतर अध्यन कर रहा है बालक शुरुवात से ही होनहार रहा है अमन पाल ने हाई स्कूल टाप करने से जिले में विद्यालय का नाम भी रौशन किया व प्रधानाचार्य ने बताया की अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल से प्रत्येक वर्ष जिले में कोई न कोई टॉप जरूर करता है व प्रधानाचार्य ने बताया की बालको की सफलता से विद्यालय परिवार व सभी को बहुत खुशी है बालक को उज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई भी दी
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List