
जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में बनाए जाएंगे सामुदायिक शौचालय
सामुदायिक शौचालय का भूमि पूजन कर डीएम ने किया शुभारंभ 151 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने विकासखंड गौरीगंज स्थित दुर्गन भवानी में सामुदायिक शौचालय का विधिवत भूमि पूजन एवं मंत्रोजाप कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक
सामुदायिक शौचालय का भूमि पूजन कर डीएम ने किया शुभारंभ
151 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने विकासखंड गौरीगंज स्थित दुर्गन भवानी में सामुदायिक शौचालय का विधिवत भूमि पूजन एवं मंत्रोजाप कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में आज दुर्गन भवानी सहित 151 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालयों का निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि सामुदायिक शौचालय बनने से जहां एक और ग्राम पंचायतें खुले में शौच मुक्त होंगी वहीं दूसरी ओर स्वच्छता के प्रति बढ़ावा मिलेगा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मछलियों को दाना भी खिलाया। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, एडीओ पंचायत ओम प्रकाश दुबे सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List