नोडल अधिकारी ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

उन्नाव स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो परिसर में गंदगी देख चिकित्साधीक्षक को लगायी फटकार सफीपुर-उन्नाव। नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षक के दौरान अस्पताल परिसर की साफ-सफाई न होने पर चिकित्सा अधीक्षक को फटकार लगाते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही उपजिलाधिकारी सफीपुर को भी निर्देशित


उन्नाव स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो परिसर में गंदगी देख चिकित्साधीक्षक को लगायी फटकार सफीपुर-उन्नाव। नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षक के दौरान अस्पताल परिसर की साफ-सफाई न होने पर चिकित्सा अधीक्षक को फटकार लगाते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही उपजिलाधिकारी सफीपुर को भी निर्देशित किया कि बीच-बीच में आप सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण अवश्य करते रहें। जहां कहीं भी लापरवाही पाई जाए तो कड़ी कार्यवाही करें।

बृहस्पतिवार को नोडल अधिकारी उमेश कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सफीपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई न होने पर चिकित्सा अधीक्षक को फटकार लगाते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। वहीं उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड हेल्प डेस्क देखा जिसको बाहर लगाने के साथ सही प्रकार से संचालित करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय में जाकर चिकित्सकों का उपस्थिति रजिस्टर देखा जिसमें महिला चिकित्सक छुट्टी पर थी। वहीं अन्य चिकित्सक उपस्थित मिले।

उन्होंने मौजूद सभी चिकित्सकों से कहा आने जाने वाले मरीजों का सही प्रकार से इलाज करें। उन्होंने अस्पताल को दिन में दो बार सेनीटाइज करने को कहा। साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी को भी निर्देशित कर बीच-बीच में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर निरीक्षण करने के साथ लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, तहसीलदार रश्मि सिंह और चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 ललित कुमार समेत चिकित्सक आदि मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel