अंधेरे में डूबा मोहल्ला, जिम्मेदार मौन

विशेष संवाददाता गोण्डा -अतीक राईन गोण्डा – जनपद के नगर पालिका क्षेत्र के गली मोहल्लों में पथ प्रकाश की व्यवस्था तो की गई है लेकिन अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं।जिससे रात के अँधेरे में राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता।जिसे जिम्मेदार सुध ही नहीं ले रहे हैं। आपको बता

विशेष संवाददाता गोण्डा -अतीक राईन

गोण्डा –

जनपद के नगर पालिका क्षेत्र के गली मोहल्लों में पथ प्रकाश की व्यवस्था तो की गई है लेकिन अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं।जिससे रात के अँधेरे में राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता।जिसे जिम्मेदार सुध ही नहीं ले रहे हैं।

आपको बता दे जनपद के नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या 06 बड़गांव में करीब एक महीने से रोड लाइट खराब पड़ी है जिससे रात के अंधेरे में स्ट्रीट लाइट से रोशनी नहीं निकलती है बल्कि सड़क किनारे चल ने वाले लोग लाइट के खंभे से टकरा रहे हैं।

जहाँ नगर पालिका परिषद ने लाखों रूपये खर्च कर के गलियों व सड़को के किनारे खंभे और लाइटे लगायी थी जिससे आने जाने वालो को किसी तरह परेशानी न हो वही इन स्ट्रीट लाइटों का ख़राब हो जाने से लाइट लगाने का उद्देश्य पूरा नहीं हो सका। सड़कों पर शाम होते ही अँधेरा छा जाता हैं।इन दिनों बारिश में गलियों में अँधेरा होने से महिलाओं व बुजुर्गो को आने जाने में डर लगता है। जिम्मेदार इन समस्याओं पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहें हैं।

पूजा साहू स्थानीय निवासी –
बड़गांव में गली मोहल्ले में लंबे समय से स्ट्रीट लाइट ख़राब है ऐसे में स्थानीय लोगो को अंधेरी सड़क पर चलना लोगों की मजबूरी बना हुआ है। इसकी शिकायत सभासद शेष चौरासिया से की गई किन्तु समस्या का समाधान नहीं हो सका।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024