जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

उन्नाव।स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो :- जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने उप कृषि निदेशक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका में 12 कर्मचारी के हस्ताक्षर पाये गये। जो उपस्थित भी पाये गये। कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी, जो पायी गयी। कोविड हेल्प डेस्क पर कार्मिकों और किसानों के रजिस्टर पाये


उन्नाव।स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो :- जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने उप कृषि निदेशक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका में 12 कर्मचारी के हस्ताक्षर पाये गये। जो उपस्थित भी पाये गये। कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी, जो पायी गयी। कोविड हेल्प डेस्क पर कार्मिकों और किसानों के रजिस्टर पाये गये। हैण्ड सेनिटाइजर मशीन व सेनिटाइजर पाया गया।

थर्मल स्क्रीनिंग हेतु थर्मामीटर पाया गया।
जिलाधिकारी ने कार्यालय के सभी कक्ष में जाकर निरीक्षण किया। सभी कार्मिक मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेन्सिंग के अनुसार बैठकर कार्य करते पाये गये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जैविक खेती का कार्य अच्छी तरह से कराया जाये, जिसका डाक्यूमेन्टेशन भी सभी अवस्थाओं का किया जाये। पीएम किसान योजना में ओपेन सोर्स में पंजीकृत 22272 लाभार्थी किसानों में से 15229 किसानों का अप्रूवल किया जा चुका है,

शेष 7043 किसानों का अप्रूवल अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। यह भी निर्देश दिये कि पीएम किसान योजनान्तर्गत आधारकार्ड के अनुसार नाम मिस्मैच संशोधन 9012 किसानों का शेष एवं इन्वैलिड आधार की संख्या पर संशोधन 24443 का कार्य शेड्यूल बनाकर अतिशीघ्र पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि कार्यालय प्रांगण में लाॅन में घासरोपड़, खरपतवार साफ कराने का कार्य कराये। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डा0 नन्द किशोर, व सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel