यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित अध्यापकों ने फोन करके दी बधाई

उन्नाव स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-कोविड-19 लॉक डाउन की दहशत के बीच शनिवार को यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें जनपद में 29896 पंजीकृत परीक्षार्थियों की मेहनत का परिणाम आ गया।वहीं पर शहर के ईदगाह रोड पर स्थित मैचलेस विद्या मंदिर इंटर कालेज में भी प्रधानाचार्य व प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं का परिणाम देखा। उन्होंने पास हुए


उन्नाव स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-कोविड-19 लॉक डाउन की दहशत के बीच शनिवार को यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें जनपद में 29896 पंजीकृत परीक्षार्थियों की मेहनत का परिणाम आ गया।वहीं पर शहर के ईदगाह रोड पर स्थित मैचलेस विद्या मंदिर इंटर कालेज में भी प्रधानाचार्य व प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं का परिणाम देखा। उन्होंने पास हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान विद्यालय में इण्टरमीडिएट में सर्वोत्तम अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं में

सुवर्णा साहू 84.4 प्रतिशत आदित्य राठौर 80.4 प्रतिशत सोनम कश्यप 80 प्रतिशत सेजल राठौर 79.2 प्रतिशत आयुषी साहू 78.3 प्रतिशत, रीतू साहू 78.2 प्रतिशत, ंदीप साहू 78.2 प्रतिशत, प्रदीप कुमार 77.2 प्रतिशत, वेद मिश्रा 77.6 प्रतिशत, विराट चैरसिया 76.4 प्रतिशत शामिल रहे है। वहीं पर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं में

राज कमल त्रिवेद्वी 86.6 प्रतिशत, अमित साहू 85.5 प्रतिशत, अनुज राजपूत 84.33 प्रतिशत, महिमा मिश्रा 84.33 प्रतिशत, आर्यन द्विवेदी 84.16 प्रतिशत, ऋषभ कुशवाहा 84.66 प्रतिशत, प्रदीप साहू 83 प्रतिशत, रवि गौतम 83 प्रतिशत, विकास द्विवेदी 82 प्रतिशत, आर्चिका गुप्ता 83.16 प्रतिशत प्राप्त हुये है। वहीं पर विद्यालय संस्थापक देवी प्रसाद साहू व प्रधानाचार्य रामप्रकाश साहू ने पास हुये छात्र-छात्राओं को फोन कर शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य कामना की।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel