
भगवान जगन्नाथ के साथ भाई वलभद्र व बहन सुभद्रा का हुआ भव्य श्रृंगार ।
भगवान जगन्नाथ के साथ भाई वलभद्र व बहन सुभद्रा का हुआ भव्य श्रृंगार । उमेश दुबे (रिपोर्टर ) गोपीगंज भदोही । नगर मे ज्ञानपुर रोड सोनिया तालाब स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर पूर्व की भाति इस बार भी रथयात्रा मेले का आयोजन मंगलम सेवा समिति द्वारा किया गया लेकिन वैश्विक महामारी के चलते भगवान जगन्नाथ
भगवान जगन्नाथ के साथ भाई वलभद्र व बहन सुभद्रा का हुआ भव्य श्रृंगार ।
उमेश दुबे (रिपोर्टर )
गोपीगंज भदोही ।
नगर मे ज्ञानपुर रोड सोनिया तालाब स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर पूर्व की भाति इस बार भी रथयात्रा मेले का आयोजन मंगलम सेवा समिति द्वारा किया गया लेकिन वैश्विक महामारी के चलते भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा नगर मे नही निकाली गई । मंगलवार की देर शाम मंदिर परिसर मे ही रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ का दर्शन पूजन करने के लिए भक्तो ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए माला फूल लेकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे ।
भक्तो की आस्था पर वैश्विक महामारी का ग्रहण सायंकाल होते ही साफ नजर आने लगा जब नगर मे रथयात्रा की शोभा यात्रा नही निकाली गई न बाजे की धुन सुनाई दी । मंगलम सेवा समिति द्वारा परिसर मे ही भगवान जगन्नाथ के साथ भाई वलभद्र व बहन सुभद्रा की भव्य श्रृंगार किया गया ।
श्रृंगार के उपरांत शुरु हुआ दर्शन पूजन का क्रम देर तक चलता रहा ।आरती पूजन के दौरान जुटे श्रद्धालुओ के जयघोष से मंदिर परिसर गूंजायमान रहा । इस मौके पर मंगलम सेवा समिति के संरक्षक कृष्ण कुमार खटाई, अवधेश कुमार, रमेश कौशल, अरुण कुमार मिंकू, दीपक मोदनवाल, बबलू, राकेश कौशल व अन्य लोग मौजूद रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List