स्कूल बंद में सम्पूर्ण फीस माफ़ करने की हिन्दू जागरण मंच ने की मुख्यमन्त्री से मांग

नसीर ख़ान उन्नाव – आज हिन्दू मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी संकट काल में स्कूल बंद रहने के समय तक की सम्पूर्ण फीस माफ़ करने के सन्दर्भ में मुख्यमन्त्री मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी उन्नाव को दिया गया I द्विवेदी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण

नसीर ख़ान

उन्नाव – आज हिन्दू मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी संकट काल में स्कूल बंद रहने के समय तक की सम्पूर्ण फीस माफ़ करने के सन्दर्भ में मुख्यमन्त्री मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी उन्नाव को दिया गया I द्विवेदी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले तीन महीनो से लाकडाउन के चलते जब देश दुनिया का जनजीवन ठप रहा व सभी संस्थान बंद रहे जिसमे स्कूल अभी भी बंद चल रहे है लेकिन प्रदेश भर के निजी स्कूलो द्वारा पिछले तीन महीनो स्कूल बंद रहने के समय की सम्पूर्ण फीस की फीस व ट्रांसपोर्ट चार्ज सहित जमा करने का दबाव अभिभावकों पर बनाया जा रहा है

न जमा करने की स्थिति में बच्चो को स्कूल से निकालने की धमकी भी दी जा रही जब स्कूल खुले नही ,बच्चे स्कूल जा नही रहे ,पढाई करायी नही जा रही तो फीस वसूलना व किताबो को मार्केट रेट से दो गुना रेट पर बेचना नैतिक आधार पर गलत है व इस महामारी में अभिभावकों पर वसूली का दबाव बनाना सरासर गलत है Iउन्होंने कहा जबरन फीस वसूलने वाले निजी स्कूलो पर सख्त कार्यवाही करने व जब तक स्कूल बंद रहे उस समय तक की फीस माफ़ करने की मांग की गयी है व इस वसूली के विरुद्ध हिन्दू जागरण मंच अभिभावकों के साथ खुलकर खड़ा है व अभिभावकों से अपील करता है

कि डरने व दबने की जरूरत नही है न ही फीस देने की जरूरत है जब स्कूल खुले ही नही तो फीस किस आधार पर ली जा सकती है Iइस दौरान मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,विजय कुमार द्विवेदी प्रबंधक ,नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर ,युवा प्रभारी मनीष अवस्थी ,नगर महामंत्री धर्मेन्द्र शुक्ला ,उपाध्यक्ष शिवम आजाद ,नगर उपाध्यक्ष अंशू शुक्ला ,उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला ,जय शिव अवस्थी ,मयंक मिश्रा अखिल मिश्रा ,उदय पाण्डेय ,अभिषेक तिवारी,म्रदुल अवस्थी , सहित कई अभिभावक मौजूद रहे I

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel