आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अस्पतालों में अब हर मरीज का आसानी से होगा इलाज- हरेन्द्र प्रताप।

आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अस्पतालों में अब हर मरीज का आसानी से होगा इलाज- हरेन्द्र प्रताप। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र अधिकारी हरेंद्र प्रताप ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिले में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हुए अस्पतालों में अब हर मरीज

आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अस्पतालों में अब हर मरीज का आसानी से होगा इलाज- हरेन्द्र प्रताप।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।

उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र अधिकारी हरेंद्र प्रताप ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिले में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हुए अस्पतालों में अब हर मरीज का आसानी से इलाज किया जा सकेगा।

इसके लिए आयुष्मान योजना के तहत निजी एवं राजकीय अस्पतालों पीपीई किट व एन-95 मास्क वितरण किया जाएगा। जिससे अब निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी अस्पताल में आने वाले मरीजों का आसानी से इलाज कर सकेंगे उन्हें राहत दे सकेंगे।

आयुष्मान भारत के अंतर्गत आने वाले राजकीय एवं अस्पतालों के प्रबंधको व चिकित्सकों मांग पत्र के अनुसार उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र भदोही एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से पीपीई किट व एन-95 मास्क वितरण किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024