खबर का असर, एडीएम ने एसडीएम और डीएसओ को दिया जांच का आदेश ।

खबर का असर, एडीएम ने एसडीएम और डीएसओ को दिया जांच का आदेश ।

खबर का असर, एडीएम ने एसडीएम और डीएसओ को दिया जांच का आदेश । उमेश दुबे (रिपोर्टर ) भदोही। जिले के कुशियरा में स्थित एक जन सेवा केन्द्र द्वारा राशन कार्ड मे नाम फीडिंग व सुधार के नाम पर वसूली की खबर को प्रमुखता से बीते शुक्रवार को प्रकाशित करने के बाद प्रशासन की नींद

खबर का असर, एडीएम ने एसडीएम और डीएसओ को दिया जांच का आदेश ।

उमेश दुबे (रिपोर्टर )


भदोही।
जिले के कुशियरा में स्थित एक जन सेवा केन्द्र द्वारा राशन कार्ड मे नाम फीडिंग व सुधार के नाम पर वसूली की खबर को प्रमुखता से बीते शुक्रवार को प्रकाशित करने के बाद प्रशासन की नींद खुली और सक्रियता दिखाते हुए भदोही एडीएम शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने जिलापुर्ति अधिकारी और उपजिलाधिकारी को उक्त जन सेवा केन्द्र की जांच करके रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया है। एडीएम ने पत्र जारी कर अवगत कराया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के माध्यम से यह तथ्य संज्ञान में आया है कि कुशियर जन सेवा केंद्र संचालक तहसील भदोही द्वारा राशन कार्ड की फीडिंग के नाम पर वसूली की जा रही है यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है। इस संम्बंध में यह भी संज्ञान में आया है कि राशन कार्ड फीडिंग आदि का कार्य अवैध रूप से कुशियर स्थित लोकवाणी जन सेवा केंद्र पर की जा रही है। एडीएम ने एसडीएम व डीएसओ को तत्काल लोकवाणी जन सेवा केंद्र की जांच कर स्पष्ट आख्या अविलंब उपलब्ध कराने का आदेश पत्र जारी किया है। इस आदेश के बाद जिले में राशन कार्ड के नाम पर मनमानी वसूली करने वालों के कान खडे हो गये है। हालांकि प्रशासन के तरफ से जांच का आदेश आने से लोगों के मन में प्रशासन के प्रति सकारात्मक भाव बना है। यदि ऐसी ही सख्ती हमेशा बनी रहे तो मनमानी करने वालों में सुधार हो जाये। हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि उक्त जन सेवा केन्द्र संचालक के खिलाफ कार्यवाही होगी या नही?


Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel