कांग्रेस परिवार ने राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर अर्पित किया श्रद्धासुमन
विशेष संवाददाता बाराबंकी बाराबंकी – स्व0 राजीव गांधी विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे भारतीय लोकतन्त्र को सत्ता के दलालो से मुक्त कराने तथा भ्रष्ट नौकरशाही को आडे हाथो लेने वाले वह देश के पहले प्रधानमंत्री थे, राजीव गांधी ने आपने अल्प समय के राजनीतिक कार्यकाल में ही सम्पूर्ण विश्व को एहसास करा दिया कि
विशेष संवाददाता बाराबंकी
बाराबंकी –
स्व0 राजीव गांधी विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे भारतीय लोकतन्त्र को सत्ता के दलालो से मुक्त कराने तथा भ्रष्ट नौकरशाही को आडे हाथो लेने वाले वह देश के पहले प्रधानमंत्री थे, राजीव गांधी ने आपने अल्प समय के राजनीतिक कार्यकाल में ही सम्पूर्ण विश्व को एहसास करा दिया कि भारत एक महती शक्ति है जिसे विश्व की कोई ताकत अनदेखी नही कर सकती आज हम उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस परिवार के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करते है।
उक्त उद्द्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के महासचिव तनुज पुनिया ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व0 राजीव गांधी के बलिदान दिवस के अवसर पर अपने ओबरी आवास पर उनके चित्र पर कांग्रेसजनो के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात्् व्यक्त किये।कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने अपने प्रिय नेता स्व0 गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात्् कहा कि विश्व के सबसे बडे लोकतन्त्र मे सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बनने का गौरव पाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी का व्यक्तित्व, सज्जनता, मित्रता और प्रगतिशीलता का प्रतीक था लगभग एक दशक के छोटे से राजनैतिक जीवन में स्व0. राजीव गांधी एक अमिट छाप छोडकर देशवासियो से विदा हो गये।
आज हम उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हे दिल की गहराईयो से याद करके श्रद्धा सुमन अर्पित करते है।पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में मुख्यरूप से तनुज पुनिया, मो0 मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा, सरजू शर्मा, दीपक सिंह, के0सी0 श्रीवास्वत, सिकन्दर अब्बास रिजवी, अजय रावत, इरफान कुरैशी, सुरेश यादव, अम्बरीश रावत, बब्बलू गौतम, श्रीकान्त मिश्रा, मंजीत गिरहार आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
Comment List