
अलविदा और ईद की नामाज को लेकर एसडीएम ने की पीस कमेटी की बैठक ।
अलविदा और ईद की नामाज को लेकर एसडीएम ने की पीस कमेटी की बैठक । अलविदा और ईद की नामाज को लेकर शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न। सरस राजपूत (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां स्थानीय थाना परिसर में अलविदा और ईद की नामाज को लेकर बुधवार को
अलविदा और ईद की नामाज को लेकर एसडीएम ने की पीस कमेटी की बैठक ।
अलविदा और ईद की नामाज को लेकर शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न।
सरस राजपूत (रिपोर्टर )
सुरियावां भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां स्थानीय थाना परिसर में अलविदा और ईद की नामाज को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसमें रोजा रखने और इबादत करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए उपजिलाधिकारी आशीष मिश्रा व क्षेत्राधिकारी भुषण वर्मा ने चर्चा की। बैठक में जिसमें मुस्लिम धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिक शामिल रहे। उपजिलाधिकारी आशीष मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते इस समय पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है।

इसी दौरान पवित्र माह रमजान में अलविदा और ईद की नामाज को घर मे रख कर घर से ही नमाज अदा करने की तैयारी कर पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाएं। जिसपर पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगो ने रमजान में संभावित समस्याओं से भी अवगत कराया । तो वही क्षेत्राधिकारी वहा पर मौजुद लोगो को हर सम्भव सहायता का भी भरोसा दिलाते हुए त्यौहार में आपसी भाईचारा व सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने एवं कोरोना वायरस के दृष्टिगत देश में लागू लॉक डाउन का पालन करने तथा एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं वह अन्य प्रांतों से गांव एवं कस्बों में आए लोगों को ग्राम सुरक्षा समिति के माध्यम से कोरोना बीमारी से बचाव व सावधानी बरतने हेतु अवगत कराया ।
कार्यक्रम का संचालन थाना अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने किया और उन्होंने लॉक डाउन का पालन करने के साथ– साथ सभी को आपसी भाईचारे के साथ रहने व त्यौहार मनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्पष्ट किया कि त्यौहार पर किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नही की जाएगी। यदि थाना क्षेत्र में कोई समस्या हो तो आप हमें सूचना दे तत्काल निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आशीष मिश्रा क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा सुरियावा थाना अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह , सब इंस्पेक्टर अजय मिश्रा पुलिस मय बल फोर्स के साथ मौजूद रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List