
चोरों के अतांक से परेशान हैं ग्राम सभा गजपुर ग्रिंटं की जनता
बलरामपुर – उतरौला तहसील के अंतर्गत गेंडांस बुजुर्ग के ग्राम सभा गजपुर ग्रिंटं आज की रात 20/5/2020 को अज्ञात चोरों ने ताला काट कर लगभग 20 हज़ार रुपए की माल व नगदी चुरा ले गए ग्राम सभा गजपुर ग्रिंटं के हरिहर नगर के गुज्जी लाल चौहान जो गणखोली चौराहा पर इलेक्ट्रॉनिक का दुकान करता था
बलरामपुर –
उतरौला तहसील के अंतर्गत गेंडांस बुजुर्ग के ग्राम सभा गजपुर ग्रिंटं आज की रात 20/5/2020 को अज्ञात चोरों ने ताला काट कर लगभग 20 हज़ार रुपए की माल व नगदी चुरा ले गए ग्राम सभा गजपुर ग्रिंटं के हरिहर नगर के गुज्जी लाल चौहान जो गणखोली चौराहा पर इलेक्ट्रॉनिक का दुकान करता था जो बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में रखा सामान एलइडी बल्ब मोबाइल टच मोबाइल चार्जर सामग्री कुछ नगदी उठा ले गए जब सुबह बाजार वासियों ने देखा तो ताला टूटा था बाजार वासियों ने इस की सूचना गुज्जी लाल चौहान को दी तो गुज्जी लाल चौहान ने गांव से आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था अन्दर के कफी समान गायब थे,और दुकान के अंदर बिखरे पढें थे। जब इसके बारे में हुसैनाबाद चौकी इंचार्ज सैयद सज्जाद बात की गयी खादिम अहमद ने बताया की लिखित तहरीर दी गयी है जल्द ही इन चोरियों का खुलासा की जाएगी
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List