जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने लांच किया निशुल्क न्याय बंधु ऐप ।
न्याय बंधु ऐप हिंदी व अंग्रेजी में भी उपलब्ध है। हेल्प लाइन नंबर 05842-222281 है। शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुसार भारत सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय द्वारा अधिवक्ताओं बाद कार्यों एवं समाज के कमजोर समुदाय को निशुल्क विधि सेवा प्रदान करने हेतु Nyaya
न्याय बंधु ऐप हिंदी व अंग्रेजी में भी उपलब्ध है। हेल्प लाइन नंबर 05842-222281 है।
शाहजहांपुर ।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुसार भारत सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय द्वारा अधिवक्ताओं बाद कार्यों एवं समाज के कमजोर समुदाय को निशुल्क विधि सेवा प्रदान करने हेतु Nyaya Bandhua – Pro Bono Legal Services – Lanch किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश कुमार गौतम द्वारा बताएं क्या कि न्याय बंधु मोबाइल एप के द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगो/आवेदकों को रजिस्टर्ड प्रो बोनो एडवोकेट्स से संपर्क कर निशुल्क कानूनी सेवा में मदद करता है पूरे भारत में न्याय बंधु मोबाइल ऐप की अंग्रेजी और हिंदी में सेवा उपलब्ध है।

विधि सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 12 के बारे में आने वाला कोई भी गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति आवेदक हो सकता है। इसके अतिरिक्त उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर में आज दिनांक 19-05-2020 को पूर्व में स्थापित हेल्प डेस्क का निरीक्षण अपर सत्र न्यायाधीश विनीत नारायण पांडे, परविंदर कुमार, एसीजीएम प्रथम व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा किया गया। गैस का हेल्पलाइन नंबर 0 5842-222281 हाय जिसके माध्यम से 20 काल्स प्राप्त की जा चुकी हैं, जिनका निस्तारण विधि पूर्वक किया जा रहा है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List