ईदुज्जुहा,अलविदा की नमाज व अजान के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी ने की बैठक ।

ईदुज्जुहा,अलविदा की नमाज व अजान के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी ने की बैठक ।

ईदुज्जुहा,अलविदा की नमाज व अजान के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी ने की बैठक । सरस राजपूत( रिपोर्टर ) भदोही। 17 मई के बाद जहां लाकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत हो रही है वहीं आने वाले त्योहार ईद भी संभावित 25 या 24 मई के हो सकता है। ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस लगातार त्योहारों के मद्देनजर प्रत्येक मुस्लिम

ईदुज्जुहा,अलविदा की नमाज व अजान के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी ने की बैठक ।


सरस राजपूत( रिपोर्टर )

भदोही।
17 मई के बाद जहां लाकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत हो रही है वहीं आने वाले त्योहार ईद भी संभावित 25 या 24 मई के हो सकता है। ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस लगातार त्योहारों के मद्देनजर प्रत्येक मुस्लिम बाहुल्य गांवों में जा-जाकर शांति समिति की बैठक संपन्न करा रही है । इसी क्रम में शनिवार को नगर के पुरानी बाजार, दुर्गागंज मार्ग ,बालीपुर, व भुड़की आदि स्थानों में ज्ञानपुर क्षेत्राधिकारी कालू सिंह, थाना प्रभारी केके सिंह व ज्ञानपुर नगर इंचार्ज एस आई अरविंद सिंह ने मुस्लिम बंधुओं की शांति समिति की बैठक की । क्षेत्राधिकारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगो से अपील करते हुए कहा कि आने वाले त्योहार ईद में ईदगाह में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी और ईद की नमाज अपने-अपने घरों में ही पढ़ें इसके साथ-साथ उन्होंने लाउडस्पीकर से अजान न देने का भी आग्रह किया । यह भी कहा कि आखिरी जुमे की नमाज भी मस्जिदों में नहीं पढ़ी जाएगी । यह नमाज भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने अपने घरों में ही अदा करें बैठक में इस बात का विशेष ख्याल रखा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना होने पाए । इस मौके पर कांस्टेबल प्रदीप सरोज ,सुधीर मिश्रा, मोहम्मद अबरार मंसूरी सभासद , मनोज मोदनवाल सभासद ,रहमत अंसारी , जमालुद्दीन टीपू ,मो0आकरम आदि मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel