जनपद न्यायाधीश के आदेश पर वादकारी अथवा अन्य प्रतिनिधियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

जनपद न्यायाधीश के आदेश पर वादकारी अथवा अन्य प्रतिनिधियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

फौजदारी मामलों के निस्तारण के लिये ही सीमित संख्या में नियायालयों को खोला जाएगा। शाहजहांपुर। उच्च न्यायालय इलाहावाद के पत्र संख्या 1091/IV-CPC/e-Courts/इलाहावाद दिनांकित 05.05.2020 में दिये गये निर्देश के अनुपालन में जनपद न्यायालय शाहजहांपुर ( जिलाधिकारी शाहजहांपुर द्वारा पत्रांक संख्या 29/कोविड-19/2020-2021 दिनांकित 15.05.2020 समय 05ः45 बजे प्रस्तुत आख्या के अनुसार ) इस जनपद के आॅरेन्ज

फौजदारी मामलों के निस्तारण के लिये ही सीमित संख्या में नियायालयों को खोला जाएगा। 

शाहजहांपुर।

उच्च न्यायालय इलाहावाद के पत्र संख्या 1091/IV-CPC/e-Courts/इलाहावाद दिनांकित 05.05.2020 में दिये गये निर्देश के अनुपालन में जनपद न्यायालय शाहजहांपुर ( जिलाधिकारी शाहजहांपुर द्वारा पत्रांक संख्या 29/कोविड-19/2020-2021 दिनांकित 15.05.2020 समय 05ः45 बजे प्रस्तुत आख्या के अनुसार ) इस जनपद के आॅरेन्ज जोन में आने के आधार पर माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के आदेश संख्या 113/2020 दिनांकित 15.05.2020 के अनुसार दिनांक 16.05.2020 से ऑरेन्ज जोन के लिये निर्धारित व्यवस्था के अनुसार केवल फौजदारी मामलों के निस्तारण के लिये ही सीमित संख्या में मामलों के निस्तारण के लिये ही सीमित संख्या में न्यायालयों को खोला जाना है। 

न्यायालय परिसर में किसी भी वादकारी अथवा अन्य प्रतिनिधि को प्रवेश नहीं दिया जायेगा और अग्रिम आदेश तक वादकारियों अथवा अन्य प्रतिनिधियों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।  समस्त न्यायालयों में लम्बित वादों में सामान्य तिथि नियत की जायेगी। जिसकी सूचना गेट नम्बर-2 व 4 तथा जनपद न्यायालय की वेवसाईट पर अपलोड की जायेगी। इस जनपद के आॅरेन्ज जोन से आच्छादित होने के कारण वाह्य न्यायालय तिलहर, पुवाॅया एवं जलालावाद अग्रिम आदेश तक बन्द रहेंगें। इन न्यायालयों के अर्जेन्ट प्रकृति के फौजदारी मामलों की सुनवाई जनपद मुख्यालय पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा स्वयं अथवा उनके सहयोगी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रे द्वारा की जायेगी।  

सुनवाई हेतु चिन्हित कक्ष संख्या 17 में अस्थायी रूप से स्थापित बर्चुअल कोर्ट में सुनवाई की जायेगी, सुनवाई के दौरान सामाजिक दूरी के नियम का पालन सभी व्यक्तियों द्वारा आवश्यक रूप से किया जायेगा। न्यायालय परिसर का गेट संख्या 06 एवं 02 अग्रिम आदेश तक बन्द रहेगा। न्यायालय परिसर के गेट संख्या 01 अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गेट संख्या 04 से केवल अधिवक्तागण ही प्रवेश करेंगें। माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय शाहजहांपुर की समर्पित दूरभाष सेवा 05842-222281 तथा 8707433601 है।

उक्त दूरभाष सेवा के माध्यम से अर्जेन्ट प्रकृति के कार्याे के सम्बन्ध में कार्य योजना, विभिन्न न्यायालयों के बैठने की समयावधि, ई-कोट्र्स सर्विसेस एप, जनपद न्यायालय की बेवसाइट, वादों के नियतीकरण/काजलिस्ट, न्यायालयों द्वारा नियत अग्रिम सामान्य तिथि आदि की जानकारी की जा सकती है। माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय शाहजहांपुर द्वारा समर्पित ई-मेल आई0 डी0 districtcourtspn@gmail.com है, कोई भी अधिवक्ता इस ई-मेल पर भी जमानत प्रार्थना पत्र, आवश्यक प्रकृति के अन्य प्रार्थनापत्र एवं लिखित बहस प्रस्तुत कर सकते है, जिन्हे सुनवाई हेतु सम्बन्धित न्यायालय को प्राप्त कराया जायेगा। सम्बन्धित न्यायालय द्वारा उक्त मामलों का विधि अनुसार निस्तारण किया जायेगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel