
कोरोना का नया मरीज मिला, संक्रमित का आंकड़ा बढ़ा ।
कोरोना का नया मरीज मिला, संक्रमित का आंकड़ा बढ़ा । भदोही में फिर फूटा कोरोना बम,एक और मरीज की आज आई रिपोर्ट पाजीटिव। लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या से अफसरों में हड़कंप । सरस राजपूत (रिपोर्टर ) मोढ ,भदोही। कोरोना संकट थमने का नाम नही ले रहा है। जनपद अब तक काफी हद तक
कोरोना का नया मरीज मिला, संक्रमित का आंकड़ा बढ़ा ।
भदोही में फिर फूटा कोरोना बम,एक और मरीज की आज आई रिपोर्ट पाजीटिव।
लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या से अफसरों में हड़कंप ।
सरस राजपूत (रिपोर्टर )
मोढ ,भदोही। कोरोना संकट थमने का नाम नही ले रहा है। जनपद अब तक काफी हद तक कोविड-19 महामारी से अछूता था। लेकिन अब पाजिटिव केस सामने आने का जैसे सिलसिला सा बनने लगा है। आज तीसरे दिन भी एक और व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है। जिसके बाद से जिले में खलबली मच गई है। करोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति भदोही क्षेत्र के नगुवा गांव का रहने वाला है। संक्रमित पाए गए व्यक्ति की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। युवक पिछले दिनों ऑटो लेकर मुम्बई से आया था। पॉजिटिव मरीज जिस ऑटो को लेकर आया था, उसमें तीन और लोग सवार थे। प्रशासन द्वारा उन सब को भी क्वारन्टीन किया जा रहा है।
अवगत हो कि बीते 14 मई को उसे संदिग्ध मानकर स्वैब सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। वहीं खबर है कि उसकी सैंपल जांच में कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट धनात्मक आई है। खबर है कि जिला प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List