
मारपीट की अलग – अलग हुई घटना मे तेरह घायल।
मारपीट की अलग – अलग हुई घटना मे तेरह घायल। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज थाना क्षेत्र के दो गांव मे जमीन संबंधी विवाद को लेकर रविवार को जमकर मारपीट हो गई। मार पीट की घटना मे दोनों पक्ष से तेरह लोग घायल हो गए| घायलो का उपचार
मारपीट की अलग – अलग हुई घटना मे तेरह घायल।
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज थाना क्षेत्र के दो गांव मे जमीन संबंधी विवाद को लेकर रविवार को जमकर मारपीट हो गई। मार पीट की घटना मे दोनों पक्ष से तेरह लोग घायल हो गए| घायलो का उपचार सी एच सी गोपीगंज मे भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक गोपीगंज क्षेत्र के जगीगंज चौकी क्षेत्र के कलनुआ गांव में दलित बस्ती में दो पक्षों मे हुई मारपीट में राहुल गौतम पुत्र शिव प्यारे, सरिता देवी पत्नी राजदेव, सीमा देवी पत्नी दिनेश कुमार,, अनिल कुमार पुत्र संतोष कुमार ,सुनील कुमार पुत्र संतोष कुमार घायल हो गए।
इसी तरह कौलापुर गांव में भी हुई मारपीट की घटना मे ममता देवी पत्नी ज्ञान प्रकाश मिश्रा ,रमा देवी पत्नी हरेंद्र नाथ मिश्रा, हरेंद्र नाथ मिश्रा ,सत्येंद्र कुमार मिश्रा व दूसरे पक्ष से रामलाल, बबली देवी पत्नी देवेंद्र मिश्र, ज्ञान देवी पत्नी मेवालाल, प्रियंका देवी पत्नी प्रीतम घायल हो गई| सभी घायलो का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज मे कराया गम्भीर रुप से घायल ममता देवी को वाराणसी रेफर कर दिया गया|मारपीट के मामले में दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List