होम क्वॉरेंटाइन हुए व्यक्तियों से मिलने पहुंचे उप आबकारी आयुक्त

होम क्वॉरेंटाइन हुए व्यक्तियों से मिलने पहुंचे उप आबकारी आयुक्त

रामनगर बाराबंकी : संपूर्ण लॉक डाउन लगने के दौरान सऊदी अरब, केरल, गुजरात, मध्य प्रदेश व दिल्ली से अपने घर कस्बा रामनगर लौटे 18 लोगों को नगर पंचायत रामनगर के अधिषासी अधिकारी मनीष राय की देखरेख में होम क्वॉरेंटाइन किया गया था इन्हीं लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने पहुंचे उप आबकारी आयुक्त मंडल अयोध्या

रामनगर बाराबंकी :

संपूर्ण लॉक डाउन लगने के दौरान सऊदी अरब, केरल, गुजरात, मध्य प्रदेश व दिल्ली से अपने घर कस्बा रामनगर लौटे 18 लोगों को नगर पंचायत रामनगर के अधिषासी अधिकारी मनीष राय की देखरेख में होम क्वॉरेंटाइन किया गया था इन्हीं लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने पहुंचे उप आबकारी आयुक्त मंडल अयोध्या पीसी पाल ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत कर्मियों के साथ विभिन्न वार्डों में होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के घर पहुंचकर उनसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।

वहीं साथ में चेहरे पर मास्क भी लगाए रखने की बात कहते हुए यह भी निर्देश दिया कि आप लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो नगर पंचायत कार्यालय या सीएचसी रामनगर पर तत्काल सूचना दें जिससे आपकी सभी प्रकार की सहायता की जा सके इस अवसर पर मुनव्वर बेग लिपिक रामकरण गुफरान सुहैल धर्मेंद्र अनिल मिश्रा उपस्थित रहे अधिकारियों द्वारा किए गए 5 वार्डों में रामनगर 1 व 2 कादिराबाद 1 व 2 व धमेड़ी 3 में जाकर स्वयं निरीक्षण किया तथा उन आवासों पर लाल निशान भी लगवाए ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024