
अधिक सक्रियता दिखायें मोहल्ला एवं ग्राम निगरानी समितियांः डीएम
आसिम अली नगरसंवाददाता उन्नाव। कोविड-19 की रोVB कथाम एवं बचाव के उद्देश्य से किये जा रहे प्रयासो के अन्तर्गत विभिन्न कार्यों हेतु गठित टीमो के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर तथा जनपद के नोडल अधिकारी कोविड.19 विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा शासन उदयभानु त्रिपाठी की संयुक्त अध्यक्षता में
आसिम अली नगरसंवाददाता
उन्नाव।
कोविड-19 की रोVB कथाम एवं बचाव के उद्देश्य से किये जा रहे प्रयासो के अन्तर्गत विभिन्न कार्यों हेतु गठित टीमो के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर तथा जनपद के नोडल अधिकारी कोविड.19 विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा शासन उदयभानु त्रिपाठी की संयुक्त अध्यक्षता में विकास भवन में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी द्वारा टीम.11 के समस्त नोडल अधिकारियों से उन्हें आवंटित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जनपद में अब तक कुल सैम्पल कराये गये तथा वर्तमान में कितने सैम्पल की रिपोर्ट आनी शेष है, की जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि प्रवासी श्रमिको की उपलब्ध करायी गयी सूची को सम्बन्धित क्षेत्र की सीएचसी/पीएचसी पर उपलब्ध कराये, जो चिकित्सालय एल.1 स्तर के चिन्हांकित किये गये है

वहाॅ पर वेन्टीलेटर सहित सभी चिकित्सा सुविधाओं की पुनः चेंकिग करा ली जाये। उन्होंने शेल्टर होम में बहार से आ रहे प्रवासी मजदूरों एवं व्यक्तियों के सम्बन्ध में डेटा फीडिंग का कार्य देख रहे अपर मुख्य अधिकारी वीके सिंह को निर्देश दिये कि डेटा फीडिगं का कार्य जो सिस्टम में हो वही सूचना दी जाये जो कम्प्यूटर आॅपरेटर डाटा फीडिंग का कार्य कर रहा है। उसका पद नाम एवं अन्य विवरण होना आवश्यक है ताकि निःशुल्क अनाज वितरण की सूचना स्पष्ट रहें।
जितनी सूची फीड हो जाये लाल निशान लगाकर अपर जिलाधिकारी को प्रेषित की जाये। कृषि से जुडे प्रकरण के मामले में निर्देश दिये गये कि किसानो को उनकी उपज को अधिक से अधिक लाभ दिलाये जाने का प्रयास किया जाये। जिलाधिकारी ने निगरानी समिति को गम्भीरता से लेते हुये मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति को निर्देश दिये कि तहसील/ब्लाॅक/नगर पंचायत/ग्रामसभा आदि क्षेत्रों में बनायी गई निगरानी समिति की बैठक दो दिन के अन्दर पूरे जनपद में करा ली जाये ताकि निगरानी समिति के पदाधिकारियों को उनके अधिकारों की जानकारी हो सके ताकि कोविड.19 के तहत दिये गये कर्तव्यों का निर्वाहन समय से कर सकें।
नोडल अधिकारी कोविड-19/विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उप्र शासन उदयभानु त्रिपाठी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त ग्राम/मोहल्ला निगरानी समितियों को जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से जन जागरूकता हेतु पम्पलेट/अपील का वितरण कराया जाये। कम्युनिटी किचन में बन रहें भोजन की गुणवत्ता समय-समय पर शैम्पलिंग कराये जाने एवं राशन वितरण की उपयोगिता पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित करने तथा कन्ट्रोल रूम में आ रही शिकायतों के निस्तारण की जानकारी अपर जिला अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता से ली। उन्होंने बताया जो शिकायते आती है उन्हें चरणबद्व तरीके से निस्तारण किया जाता है। जो भी शासन के निर्देश समय समय पर प्राप्त होते है उनका अक्षरशः पालन कराया जाता है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नन्हकू, मुख्य कोषाधिकारी अखिलेश सोनकर, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आरके गौतम उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे आदि सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List