भगवा सुंदरकांड परिवार ने किया रक्तदान

भगवा सुंदरकांड परिवार ने किया रक्तदान

शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा है लाक डॉउन पार्ट 3 के तहत कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी से निपटने के लिए भगवा सुंदरकांड परिवार ने एक अहम रोल अदा किया है जिसमें भगवा सुन्दरकाण्ड परिवार के भगवा सेवको ने विषम परिस्थितियों में भी स्वयं की परवाह न करते हुए वैश्विक महामारी में निरंतर

शाहजहांपुर। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा है लाक डॉउन पार्ट 3 के तहत कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी से निपटने के लिए भगवा सुंदरकांड परिवार ने एक अहम रोल अदा किया है जिसमें भगवा सुन्दरकाण्ड परिवार के भगवा सेवको ने विषम परिस्थितियों में भी स्वयं की परवाह न करते हुए वैश्विक महामारी में निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान की है। भगवा सेवको ने लगातार किसी न किसी रूप में सेवाकार्य को सदैव जारी रखा। भगवा सेवको का मानना है कि ये सभी कार्य ईश्वर की कृपा से ही सुनिश्चित हो पा रहे है। ऐसा ही एक अवसर आज पुनः ईश्वर ने एक भगवा सेवक को दिया, किसी जरूरतमंद के लिए कुछ करने का,भगवा सेवक को सूचना मिली कि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को ,जोकि जिंदगी और मौत से लड़ रहा है,उसको खून की अति आवश्यकता है। भगवा सुन्दरकाण्ड परिवार के संस्थापक सदस्य दीपू जी भोजन कि थाली छोड़ कर तुरंत महादान करने चल पड़े। भगवा सेवक दीपू जी को न तो मरीज का नाम मालूम है और  न ही पता,,बस इतना पता है कि उसे सख्त जरूरत है।
ऐसे देवतुल्य सेवको पर सदैव ईश्वर की कृपा बनी रहती है। ऐसी विषम परिस्थिति में रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel