थाना राम चंद्र मिशन के क्षेत्र में न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़िता पिता।

थाना राम चंद्र मिशन के क्षेत्र में न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़िता पिता।

पीड़ित पिता ने सराय काइयां चौकी इंचार्ज शैलेंद्र कुमार से लगाई न्याय की गुहार। बेटे की हत्या के बाद भी मजबूर पिता को मिलती रही फोन पर धमकियां। शाहजहांपुर। बेटे की हत्या के बाद पीड़िता आज भी न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मामला थाना राम चंद्र मिशन क्षेत्र के ग्राम मिश्रीपुर रामबाग भट्टा

पीड़ित पिता ने सराय काइयां चौकी इंचार्ज शैलेंद्र कुमार से लगाई न्याय की गुहार। बेटे की हत्या के बाद भी मजबूर पिता को मिलती रही फोन पर धमकियां।

शाहजहांपुर।

बेटे की हत्या के बाद पीड़िता आज भी न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मामला थाना राम चंद्र मिशन क्षेत्र के ग्राम मिश्रीपुर रामबाग भट्टा निवासी कालीचरन के पुत्र राम जी का शव 29 मार्च 2019 को पड़ोस में बने जानवरों के अस्पताल में मिला था जोकि घर से 2 दिन से गायब था कालीचरन का कहना है कि उसके पुत्र राम जी का हथोड़ा निवासी गंगाराम पुत्र मैकू लाल की पुत्री एकता से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी होने के बाद एक ही जाति होने के कारण गंगाराम के घर शादी की बात करने गया था जिस पर गंगाराम ने नाराज होकर कालीचरन और उसके पुत्र राम जी को जान से मारने की धमकी दी थी और कुछ ही दिनों के बाद राम जी को अहमदपुरा रेती के पास अकेला घेरकर उसके साथ मारपीट भी की थी जिस पर कालीचरन ने बताया कि अगर मेरे पुत्र की हत्या नहीं हुई तो मेरे बेटे के साथ जो इन लोगों ने मारपीट की और उसको इतना परेशान किया कि उसने आत्महत्या कर ली कालीचरन ने यह भी बताया की गंगाराम और उनके परिवार ने मेरे पुत्र को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया था ।

गंगाराम ने मेरे पुत्र से यह भी कहा कि मैं अपनी पुत्री से तेरी शादी नहीं करूंगा तुझे मरना है तो आत्महत्या कर ले जाकर जिसकी तहरीर कालीचरन ने अपने नजदीकी थाना क्षेत्र में दी लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई और उसे अपने जवान पुत्र से हाथ धोना पड़ा बेटे की मृत्यु के बाद भी कालीचरन ने अपने थाना  व उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए बहुत से प्रार्थना पत्र दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तब वह चुपचाप अपने घर बैठ गया लेकिन गंगाराम के परिवार वालों को अभी भी रास नहीं आ रहा था कि अचानक कुछ ही दिनों के बाद कालीचरन के मोबाइल पर फोन पर धमकी आने लगी और कोई अनजान युवक कालीचरन के मोबाइल पर गंगाराम की पुत्री एकता के अश्लील फोटो भेजने लगा और कालीचरन को बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी देने लगा जिसकी तहरीर थाने में कालीचरन ने दी लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने पर मामला संज्ञान में लिया गया और  सराय काइयां चौकी इंचार्ज  शैलेंद्र कुमार ने समझाया कि तुम चिंता मत करो हम इसकी जांच कर उचित से उचित कार्रवाई करेंगे इतना समय होने के बाद शैलेंद्र कुमार दरोगा की इस बात को सुनकर कालीचरन को पूरा भरोसा हो गया कि अब हम को न्याय मिलेगा और शैलेंद्र कुमार ने जल्द से जल्द हथोड़ा निवासी गंगाराम के घर जाकर उसकी पुत्री से पूछताछ की और जो अनजान युवक फोन पर कालीचरन को धमकी दे रहा है ।

गंगाराम के परिवार वालों से उस युबक के बारे में पूछताछ की मना करने पर जल्द से जल्द उनको उसका पता लगाने को कहा कालीचरन को पूरा भरोसा हो गया कि सराय काइयां चौकी इंचार्ज शैलेंद्र कुमार हमारे पुत्र राम जी के साथ हुए हादसे की उचित उचित कार्रवाई करेंगे और हमको न्याय दिलाएंगे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel