डॉ. सुशील पांडेय साहित्येन्दु ने अपना निबंध करोना योद्धाओं को किया समर्पित

डॉ. सुशील पांडेय साहित्येन्दु ने अपना निबंध करोना योद्धाओं को किया समर्पित

कादीपुर /सुलतानपुर विश्व महामारी कोरोना से उत्पन्न तालाबंदी का सदुपयोग करते हुए संत तुलसीदास पी जी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर के सेवानिवृत्त संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं साहित्यकार डॉ. सुशील पांडेय साहित्येन्दु ने इस महासंकट में आत्मबल को परिपुष्ट करने एवं आंतरिक ऊर्जा के संवर्धन हेतु रामचरितमानस पर केंद्रित सत्ताईस निबंधों की पुस्तक तैयार की है जो इस

कादीपुर /सुलतानपुर

विश्व महामारी कोरोना से उत्पन्न तालाबंदी का सदुपयोग करते हुए संत तुलसीदास पी जी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर के सेवानिवृत्त संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं साहित्यकार डॉ. सुशील पांडेय साहित्येन्दु ने इस महासंकट में आत्मबल को परिपुष्ट करने एवं आंतरिक ऊर्जा के संवर्धन हेतु रामचरितमानस पर केंद्रित सत्ताईस निबंधों की पुस्तक तैयार की है

जो इस महाविपत्ति कोरोना के महासंग्राम में चिकित्सा, रक्षा ,सुरक्षा ,प्रशासन एवं समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े उन महावीरों तथा महावीरांगनाओं को समर्पित किया गया है जो अपने परिवार तथा प्राणों की चिंता ना करते हुए, बिना थके दिन रात कोरोना महासंकट की समाप्ति के लिए कार्य कर रहे हैं।

इस पुस्तक का प्रकाशन कौण्डिन्य साहित्य सेवा समिति पटेल नगर कादीपुर करेगी कौण्डिन्य साहित्य समिति कादीपुर के संस्थापक डॉ सुशील कुमार पांडेय साहित्येन्दु ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिनांक 03/04/2020 को दस हजार रूपए भी जमा कर दिया है समिति ने रामचरितमानस की इस पंक्ति के माध्यम से कोरोना महासंकट की समाप्ति के लिए परमात्मा से प्रार्थना की है कि राम कृपा नासहि सब रोगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel