
राजकीय मेडिकल कॉलेज के जिला चिकित्सालय में टेलीमेडिसिन ओपीडी का उद्घाटन किया।
शाहजहांपुर। पं० राम प्रसाद बिस्मिल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविघालय के ज़िला चिकित्सालय में आज टेलीमेडिसिन ओपीडी कार्यालय का उद्घाटन प्राचार्य डा० अभय कुमार एवं शारीर क्रिया विभाग की विभागाध्यक्ष ने फीता कर किया। उद्घाटन के उपरांत टेलीमेडिसिन के विषय पर सभी विभागाध्यक्षो की अहम बैठक का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा० अभय कुमार की अध्यक्ष्यता
शाहजहांपुर।
पं० राम प्रसाद बिस्मिल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविघालय के ज़िला चिकित्सालय में आज टेलीमेडिसिन ओपीडी कार्यालय का उद्घाटन प्राचार्य डा० अभय कुमार एवं शारीर क्रिया विभाग की विभागाध्यक्ष ने फीता कर किया। उद्घाटन के उपरांत टेलीमेडिसिन के विषय पर सभी विभागाध्यक्षो की अहम बैठक का आयोजन किया गया।

प्राचार्य डा० अभय कुमार की अध्यक्ष्यता एवं डा० जय प्रकाश सिंह के निर्देशन में सभी विभागाध्यक्षो को डिजिटल फाइलिंग, विडीयो कॉलिंग, टेलीकॉन्सल्टेशन इत्यादि विषयों पर विस्तार से निर्देश दिए गए। टेलीमेडिसिन के रिकॉर्ड बनाने के लिए सभी को रजिस्टर प्रदान किये इसके उपरांत चिकित्सा महाविघालय की हॉस्पिटल इनफार्मेशन सिस्टम की नोडल अधिकारी डा० पूजा त्रिपाठी पाण्डेय ने सभा का संचालन करते हुए सभी को मोबाइल फोन व सिम प्रदान किये एवं अंत में महत्वपूर्ण निर्देशों के साथ बैठक समाप्त की।

इस बैठक में अभी वरिष्ठ चिकित्सक गण डॉक्टर अदिति, डॉक्टर ए.यू.पी. सिन्हा, डॉक्टर महेंद्र पाल, डॉक्टर अशोक रस्तोगी, डॉक्टर मयंक शुक्ला, डॉक्टर शशांक गंगवर, डॉक्टर अमित सूद, डॉक्टर पूनम ओमर, डॉक्टर शुजात अली, डॉक्टर देवेश कुमार, डॉक्टर अंकिता डॉक्टर देवल अरोरा उपस्थित रहे।
परामर्श के लिए विभागवार मोबाइल नंबर कि सूची सुविधासंपर्क – सूत्र सामान्य मेडिसिन विभाग 7275254610 सामान्य सर्जरी विभाग 7275254611 शिशु/बाल रोग विभाग 7275254612 स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग 7275254613 हड्डी रोग विभाग 7275254614 मानसिक रोग विभाग 7275254615 नेत्र रोग विभाग 7275254616 नाक,कान, एवं गला रोग विभाग 7275254617 दंत विभाग 7275254618 टीबी एवं चेस्ट रोग विभाग 7275254619 चर्म रोग विभाग 7275254620
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List