रासन की दुकानों पर खड़े लोगो को मास्क का वितरण

रासन की दुकानों पर खड़े लोगो को मास्क का वितरण

रासन की दुकानों पर खड़े लोगो को मास्क का वितरण फतेहपुर , शादीपुर की सरकारी राशन की दुकान पर सखी मानव सेवा समिति फतेहपुर की तरफ से जरूरतमंदों को मास्क वितरित किये गये। प्रबन्धक नमिता सिह ने बताया कि अलग अलग जिलों,मुहल्लों,क्षेत्रों मे सखी ग्रुप की टीम लाकडाउन के प्रथम चरण से अभी तीसरे चरण

रासन की दुकानों पर खड़े लोगो को मास्क का वितरण


फतेहपुर , शादीपुर की सरकारी राशन की दुकान पर सखी मानव सेवा समिति फतेहपुर की तरफ से जरूरतमंदों को मास्क वितरित किये गये। प्रबन्धक नमिता सिह ने बताया कि अलग अलग जिलों,मुहल्लों,क्षेत्रों मे सखी ग्रुप की टीम लाकडाउन के प्रथम चरण से अभी तीसरे चरण तक लगातार कोरोना महामारी से बचाव जागरुक्ता अभियान केसाथ ही हर चेहरे पर मास्क अभियान को अनवरत चलाए रखा है। इस समय सखी मानव सेवा समिति का उद्देश्य समाज के हितों को ध्यान मे रखते हुए इस भीषण महामारी से देशवासियों की रक्षा करना ही है।जिसके लिए पूरी टीम सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए तत्परता से काम कर रही है।और जब तक इस  कोरोना महामारी (तृतीय विश्व युद्ध)से पूरी तरह निजात नही मिल जाती ,संस्था अपना अपना अभियान जारी रखेगी। मौके पर मौजूद लोगो ने भूरि भूरि प्रसंशा की। मौके पर रहे संतोष कुमार सिंह,कमलेश कुमार,इशांत सिंह व तमाम गढमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel