थाना रौजा के गांव मऊ वाशक में पुलिस द्वारा पकड़ी गई कच्ची शराब।

थाना रौजा के गांव मऊ वाशक में पुलिस द्वारा पकड़ी गई कच्ची शराब।

पुलिस ने शराब की लहन भारी मात्रा में नदी के अन्दर से निकालकर की गई नष्ट। शाहजहाँपुर/ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा के आदेशानुसार सीओ सदर परमानन्द पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रौजा अशोक पाल ने एस आई अनित कुमार,कांस्टेबल प्रशान्त तोमर,कांस्टेबल टिंकू तेवतिया, आदित्य कुमार सहित एक टीम बनाकर अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ

पुलिस ने शराब की लहन भारी मात्रा में नदी के अन्दर से निकालकर की गई नष्ट।

शाहजहाँपुर/

पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा के आदेशानुसार सीओ सदर परमानन्द पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रौजा अशोक पाल ने एस आई अनित कुमार,कांस्टेबल प्रशान्त तोमर,कांस्टेबल टिंकू तेवतिया, आदित्य कुमार सहित एक टीम बनाकर अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया है।

थाना रौजा के गांव मऊ वाशक में पुलिस द्वारा पकड़ी गई कच्ची शराब।

जिसके चलते चौकी इंचार्ज को सूचना मिली कि मऊ वासक गांव में नदी के अन्दर लगभग 1500 लीटर कच्ची शराब की(लहन)कारोबारियों ने बांध कर डाल रखी है।

थाना रौजा के गांव मऊ वाशक में पुलिस द्वारा पकड़ी गई कच्ची शराब।

चौकी इंचार्ज अनिल कुमार अपनी टीम के साथ मऊ वासक गांव में जा धमके और टीम के कांस्टेबलों द्वारा नदी में घुसकर लगभग 1500 लीटर अवैध कच्ची शराब की लहर बरामद कर उसे नष्ट किया गया।मौके पर अनित कुमार सिंह चौकी इंचार्ज सुभाष चौराहा(लोधीपुर)कॉन्स्टेबल प्रशांत तोमर कॉन्स्टेबल टिंकू तेवतिया कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंहकॉन्स्टेबल आदित्य कुमार होमगार्ड वीरपाल सिंह मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024