
अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत मचा कोहराम ।
अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत मचा कोहराम । संजय उपाध्याय ( रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौरी महाराजगंज मार्ग के दरूनहां गांव के पास बुधवार की सायं तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से
अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत मचा कोहराम ।
संजय उपाध्याय ( रिपोर्टर )
चौरी भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौरी महाराजगंज मार्ग के दरूनहां गांव के पास बुधवार की सायं तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा उसका भाई बाल- बाल बच गया । घटना के बाद मौका देखते हुए वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया ।
बताते चलें कि चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रवेली(रामदेव पट्टी) गांव निवासी अंगद सरोज 3५ वर्ष अपने भाई जितेंद्र सरोज ३० के साथ ममहर बाजार गया था । वहां पर से वापस बाइक से अपने घर रवेली की तरफ आ रहा था कि दरूनहां गांव के समीप पहुंचने पर पीछे से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित वाहन के चपेट मे आ गए जिससे पीछे बैठा अंगद सड़क पर जा गिरा और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।
मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम सा मच गया वही अंगद की पत्नी सरोजा देवी का रो- रो कर बुरा हाल है । मृतक के दो बच्चे है गोलू 10 वर्ष अर्पित 3 वर्ष । मृतक पेशे से मजदूर था । वह मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का जीविका चलाता था ।अब सवाल यह उठता है कि उसके बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा क्योंकि अब कमाने वाला ही नहीं रहा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List