भदोही में कब-कब खुलेगी कौन-कौन सी दुकान?

भदोही में कब-कब खुलेगी कौन-कौन सी दुकान?

भदोही में कब-कब खुलेगी कौन-कौन सी दुकान? सरस राजपूत (रिपोर्टर ) भदोही में लाॅकडाऊन-3 के दौरान जिला प्रशासन ने विभिन्न व्यापारिक संस्थानों और दुकानों का गाइडलाइन जारी किया है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकानें खुलेंगी। सोमवार को जारी दिशा निर्देश में जिलाधिकारी ने मेडिकल की दुकानों को चौबीस घंटे खोलने का आदेश

भदोही में कब-कब खुलेगी कौन-कौन सी दुकान?

सरस राजपूत (रिपोर्टर )

भदोही में लाॅकडाऊन-3 के दौरान जिला प्रशासन ने विभिन्न व्यापारिक संस्थानों और दुकानों का गाइडलाइन जारी किया है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकानें खुलेंगी। सोमवार को जारी दिशा निर्देश में जिलाधिकारी ने मेडिकल की दुकानों को चौबीस घंटे खोलने का आदेश दिया है।

भदोही में कब-कब खुलेगी कौन-कौन सी दुकान?

फल सब्जी दूध को सुबह सात बजे से सायंकाल सात बजे तक की अनुमति है। जिसमें होम डिलवरी भी शामिल है। किराना की दुकान सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक खोलने का आदेश है। और सैलून, मिठाई व नाश्ता की अस्थाई दुकानों को सुबह सात बजे से सायंकाल पांच बजे तक खोलने का आदेश है।

भदोही में कब-कब खुलेगी कौन-कौन सी दुकान?

इसके अलावा ब्यूटी पार्लर, श्रृंगार सामग्री, गिफ्ट, मोबाइल, लोहे की दुकान, साइकिल, सेनेटरी, बिजली के सामान, इलेक्ट्रिक, हार्डवेयर, बर्तन आटो मोबाइल, रेडीमेड कपडे, वस्त्रालय, दर्जी की दुकान, जूता, चश्मा, कास्मेटिक, कापी किताब, फर्नीचर, गहना, फोटोग्राफी और मोटर इत्यादि की दुकान सुबह 11 बजे से सायंकाल 6 बजे तक खुलने की अधिसूचना जारी की गई है।

भदोही में कब-कब खुलेगी कौन-कौन सी दुकान?

स्थानीय स्तर पर साप्ताहिक बंदी के दिन पूर्णतः बन्दी रहेगी। लेकिन इस दौरान किसी भी तरह का लाॅकडाऊन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करना गैरकानूनी होगा। सभी दुकान पर सैनिटाइजर की व्यवस्था जरूरी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel