
लाल स्वामी रामवृक्ष की हत्या की हो सीबीआई जांच /
लाल स्वामी रामवृक्ष की हत्या की हो सीबीआई जांच / मनोज बर्मा (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे भदोही कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वेदपुर गांव के निवासी रहे स्वामी रामवृक्ष पुरी की उनके साथी संत व चालक की महाराष्ट्र के पालघर में गत दिनों हुए जघन्य हत्या से जिले के लोगो
लाल स्वामी रामवृक्ष की हत्या की हो सीबीआई जांच /
मनोज बर्मा (रिपोर्टर )
ज्ञानपुर भदोही।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे भदोही कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वेदपुर गांव के निवासी रहे स्वामी रामवृक्ष पुरी की उनके साथी संत व चालक की महाराष्ट्र के पालघर में गत दिनों हुए जघन्य हत्या से जिले के लोगो में गहरा आक्रोश व दुख व्याप्त है।
भदोही के पूर्व सांसद गोरखनाथ पाण्डेय ने हत्या की निंदा करते हुए केन्द्र सरकार से अतिशीघ्र सीबीआई जांच कराकर सन्त समाज सहित देशवासियों को न्याय दिलाने व आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की मांग की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List