
भोजन जन सेवा समिति के लोगो का किया गया सम्मान
फतेहपुर , भोजन जन सेवा समिति द्वारा इस लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगो को निशुल्क राशन सामग्री एवं भोजन वितरण किये जा रहे मानवीय कार्य के लिए शहर के मलाका मोड़ के सामने पवन द्विवेदी जी ने अपने आवास में समिति के पदाधिकारियों का फूल मालाओ से सम्मान कर उत्साहवर्धन किया। कोरोना महामारी से जहां पूरे
फतेहपुर , भोजन जन सेवा समिति द्वारा इस लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगो को निशुल्क राशन सामग्री एवं भोजन वितरण किये जा रहे मानवीय कार्य के लिए शहर के मलाका मोड़ के सामने पवन द्विवेदी जी ने अपने आवास में समिति के पदाधिकारियों का फूल मालाओ से सम्मान कर उत्साहवर्धन किया। कोरोना महामारी से जहां पूरे विश्व में त्राहि-त्राहि मची हुई है जिसके चलते हैं संपूर्ण भारत बंदी का आह्वान भारत के राष्ट्र नायक माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा घोषित है ऐसे में जिस बीमारी से पूरा विश्व डरा हुआ है लॉकडाउन होने की वजह से लोग अपने घरों में हैं और लोग लॉकडाउन पूर्ण रूप से पालन भी कर रहे है कोरोना महामारी से बचने का यही एक उपाय है कि हम घर में रहे लेकिन वही फतेहपुर में भोजन सेवा समिति की टीम कुमार शेखर सहित अपने जान-माल की परवाह ना करते हुए इस लाकडाउन में भूख से किसी गरीब की जान ना जाए इसलिए प्रतिदिन दिहाड़ी मजदूर रिक्शा चालक गरीब असहाय वृद्ध महिला पुरुष लोगों को चिन्हित करके उन सभी तक भोजन एवं राशन सामग्री का पहुंचाने का कार्य संस्था का सराहनीय है संस्था के द्वारा पिछले 3 साल से गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क भोजन वस्त्र रक्त जल आदि का वितरण का कार्य निरंतर चल रहा है और इस करोना महामारी में दिहाड़ी मजदूरों दूसरे जनपद एवं राज्यों के फंसे हुए लोगों के लिए संस्था के कार्य कि हम सब जन प्रशंसा करते हैं समिति संस्थापक कुमार शेखर ने कहा कि जिस तरह से समिति के द्वारा पिछले 40 दिनों से अनवरत निःशुल्क राशन सामग्री किया गया उसी क्रम में आगे भी जब तक लॉकडाउन है तब तक हर जरूरतमंद को राशन सामग्री व हर सम्भव मदद की जायेगी और आप सभी जनपद वासियो से निवेदन है कि लॉकडाउन का पालन करे बेगैर जरुरी काम के बाहर न निकले और निकले तो रुमाल या मास्क का इस्तेमाल करे। समिति के पदाधिकारी कुमार शेखर, नरेश गुप्ता, रावेंद्र अग्रहरि, शैलेश साहू, रमन अग्रहरि, रीगन, राजू राईन, मनीष केसरवानी, दिलीप यादव, बच्चा भाई,संतोष साहू, रवि अग्रहरि,राहुल सिंह आदि रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List