
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर में निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
शाहजहाँपुर। शहर विधायक एवं वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ शहीद पार्क, जिला जेल के पीछे पार्किग ,हनुमतधाम में बन रहे सार्वजनिक शौचालय तथा शेल्टर होम मे संचालित कम्यूनिटी किचनएवं बंकाघाट पुलिया पर हो रहे निर्माण कार्य सहित विभिन्न क्षेत्रो का निरीक्षण किया। सबसे
शाहजहाँपुर।
शहर विधायक एवं वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ शहीद पार्क, जिला जेल के पीछे पार्किग ,हनुमतधाम में बन रहे सार्वजनिक शौचालय तथा शेल्टर होम मे संचालित कम्यूनिटी किचनएवं बंकाघाट पुलिया पर हो रहे निर्माण कार्य सहित विभिन्न क्षेत्रो का निरीक्षण किया। सबसे पहले शहर विधायक व मंत्री सुरेश खन्ना शहीद पार्क पहुंचे और वहां किये जा रहे सौन्दर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया एवं अवशेष कार्य को पूरे किये जाने हेतु निर्देशित किया ,जिससे पार्क को आमजनता के लिये खोला जा सके।

इसके बाद उन्होंने जिला जेल के पीछे शहर के व्यवसायी एवं बाजार आने वाले व्यक्तियो के वाहनो के लिये नगर निगम द्वारा बनाये गये पार्किग स्थल का निरीक्षण किया । मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर आयुक्त संतोष शर्मा को निर्देशित किया कि निर्माण स्थल पर सोशल डिस्टेसिंग के पालन के साथ-साथ श्रमिको को हाथ धोने की सुविधा तथा इस सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी किये गये अन्य दिशा निर्देशों का अनिवार्यतः पालन किया जाये। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने श्री खन्ना को अवगत कराया कि निर्माण कार्यो के सम्बन्ध मे जारी दिशा निर्देशों का पालन कराया जा रहा है तथा श्रमिको के लिये नियमित अन्तराल पर हाथ धोने की व्यवस्था की गई तथा सोशल डिस्टेसिंग का भी पूरा पालन कराया जा रहा है।
इस दौरान श्री खन्ना ने राजघाट पुलिस चौकी तिराहे के पास नगर निगम द्वारा हटवाये गये अतिक्रमण स्थल का अवलेाकन किया तथा इस स्थल को पूरी तरह से साफ-सुथरा कराने तथा पार्किग स्थल के लिये अलग से भूमि को चिन्हित कर आवागमन सुगम बनाने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List