रोटी घर: 35वें दिन 26 परिवारों में हुआ राशन वितरण

रोटी घर: 35वें दिन 26 परिवारों में हुआ राशन वितरण

फ़ूड वैन एवं फ़ूड बाइको से राहत रिपोर्ट -सनी गोस्वामीफतेहपुर , वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जहां जनपद वासी भोजन व अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं वहीं नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा निरंतर फ़ूड वैन व फ़ूड बाइक के द्वारा दिहाड़ी मजदूर व अन्य जरूरत मंदों तक पहुंच कर राशन वितरण एवं भोजन वितरण के


फ़ूड वैन एवं फ़ूड बाइको से राहत

रिपोर्ट -सनी गोस्वामी
फतेहपुर , वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जहां जनपद वासी भोजन व अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं वहीं नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा निरंतर फ़ूड वैन व फ़ूड बाइक के द्वारा दिहाड़ी मजदूर व अन्य जरूरत मंदों तक पहुंच कर राशन वितरण एवं भोजन वितरण के साथ साथ अन्य सामग्री जैसे मास्क, साबुन एवं हैंडवाश इत्यादि का वितरण निरंतर जारी है।

इसी क्रम में आज 35 वें दिन स्मिता सिंह जो कि नारी स्मिता फाउंडेशन की संचालिका/सचिव है, उनके द्वारा बताया गया कि आधारपुर, कलक्टरगंज व शहर के अन्य स्थान समेत 26 जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया कराया गया व फ़ूड वैन जो शहर क्षेत्र राधानगर, वर्मा चौराहा, बसस्टैंड, लोधीगंज, बाकरगंज, नौवाबग व अनन्य स्थानों में पहुच कर स्थानीय सुरक्षा में तैनात लोगों को चाय, बिस्किट, नमकीन व जलपान आदि का वितरण किया गया और फ़ूड बाइक द्वारा भी जरूरत मंद परिवारों को भोजन व राशन उपलब्ध कराया गया। श्रीमती सिंह ने बताया कि जबतक लोकडाउन समाप्त नहीं हो जाता और जनपद अपने सामान्य जन जीवन में नहीं लौट आता यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा।

इसी क्रम में उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि उनके निजनिवास से भी लगातार राशन वितरण का कार्य जारी है। इस अवसर पर विवेक मिश्र, श्रेय शुक्ला, संजीव सिंह, धनंजय पांडेय, आनंद तिवारी, राजेश्वर सिंह, वरुण तिवारी, यश प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel