थाना प्रभारी कांट ने 12 दिन से मृत पड़े नंदी के शव का किया अंतिम संस्कार।

थाना प्रभारी कांट ने 12 दिन से मृत पड़े नंदी के शव का किया अंतिम संस्कार।

स्वतंत्रर प्रभात की खबर का असर, खबर चलने के वाद कांट प्रभारी ने लिया संज्ञान। शाहजहाँपुर- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी के बचाव लिए चलाए जा रहे डाक डाउन पार्ट 2 के तहत सामाजिक दूरी बनाए रखें एवं सफाई का विशेष ध्यान दें परंतु कांट क्षेत्र के ग्राम कोढ़ा के निकट

स्वतंत्रर प्रभात की खबर का असर, खबर चलने के वाद कांट प्रभारी ने लिया संज्ञान।


 शाहजहाँपुर-

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी के बचाव लिए चलाए जा रहे  डाक डाउन पार्ट 2 के तहत सामाजिक दूरी बनाए रखें एवं सफाई का विशेष ध्यान दें परंतु कांट क्षेत्र के ग्राम कोढ़ा के निकट से निकलने वाली नहर पुलिया के पास एक नंदी की किन्हीं अज्ञात कारणो से मृत्यु हो गई थी,जिसका शव लगभग बाहर दिनो से पड़ा सड़ गल रहा था  जिसके पास बहुत ही भयंकर बदवू भी आ रही है और बीमारी फैल सकती थी लेकिन ग्रामीण या ग्राम प्रधान ने हटवाने की कोई जरूरत नही समझी और न ही पुलिस को।

जब स्वतंत्र प्रभात अखबार में खबर छपी  तो  कोतवाल वीरेंद्र प्रताप सिंह ने तुरंत एक्शन लेते हुए ग्राम प्रधान को मौके पर बुलवाया और अपनी टीम को वहां भेज कर जेसीबी बुलवाई और नंदी महाराज का वही अंतिम संस्कार कर दिया और प्रधान को भी अपने कर्तव्य का पाठ पढ़ाया इस टीम में हलका इंचार्ज बंशराज यादव और कांस्टेबल धीरज कुमार व् चालक राकेश यादव शामिल रहे कोतवाल कांट के इस कार्य की इस कार्य की समस्त क्षेत्र व् गौ रक्षा दल के पदाधिकारियों ने सराहना की है और उनके क्षेत्र में काफी तारीफ हो रही है कोतवाल कांट अपने समाजसेबी कार्यो के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैंैै।

थाना प्रभारी कांट ने 12 दिन से मृत पड़े नंदी के शव का किया अंतिम संस्कार।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel