
पास कराने के नाम पर फोन पर मांगे जा रहे हैं पैसे
पास कराने के नाम पर फोन पर मांगे जा रहे हैं पैसे उत्तर प्रदेश बोर्ड के कर्मचारी बनकर हो रही है ठगी फतेहपुर, उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ सभी लोग बंदी से अपनी अपनी जान बचाने में लगे हैं किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं वहीं कुछ लोग ठगी
पास कराने के नाम पर फोन पर मांगे जा रहे हैं पैसे
उत्तर प्रदेश बोर्ड के कर्मचारी बनकर हो रही है ठगी
फतेहपुर, उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ सभी लोग बंदी से अपनी अपनी जान बचाने में लगे हैं किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं वहीं कुछ लोग ठगी करने में अपना दिन गुजार रहे हैं ऐसे ही मामला फतेहपुर जिले का सुनने में आया है यहां का एक छात्र जो की 12वीं कक्षा में पढ़ता है के पास एक व्यक्ति का फोन आता है और वह कहता है कि आप भौतिक विज्ञान में फेल हो रहे हैं
अगर आपको पास होना है तो हमारे खाते में ₹4000 भिजवा दीजिए पैसा आता है आपको नंबर बढ़ावा रिजल्ट व्हाट्सएप कर दिया जाएगा, उक्त व्यक्ति अपना नाम सविनय बर्मन बताता है और मोबाइल नंबर 95 23 57 6670 से बात करता है वह अपनी बैंक की जानकारी ये देता है ।State bank of india MR. SUBINAY BARMAN,
A/C- 20023695688,
IFSCCODE- SBIN0000006 branch.Allahabad अगर इस तरह से लोग पैसे देकर पास होते रहेंगे तो उन लोगों का क्या होगा जो लोग मेहनत करते हैं आप समझ में यह नहीं आता कि ऐसे ठग लोगों को बच्चों का नंबर कहां से मिल जाता है और किस तरह से वह लोगों से ठगी का काम कर लेते हैं ।
उक्त व्यक्ति से जब फोन पर बात की गई तो वह साफ तौर पर कहता है पहले खाते में पैसे लगवा दीजिए उसके बाद ही काम के लिए कहना, सभी का काम हो जाएगा पर पहले पैसे भेजो तब आगे के काम को कहना ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List