सही तरीके से जांच हुयी तो परत दर परत खुल जायेगें कई बेनाकाब चेहरें

सही तरीके से जांच हुयी तो परत दर परत खुल जायेगें कई बेनाकाब चेहरें

साठगांठ के आरोप पर एक समाचार पत्र छाप रहा गोपालगंज phc का लाईव रिश्वत पीडित ने उसी दिन 24 अप्रैल 2020 को ही दिया था शिकायत पत्र तो प्रभारी चिकित्साधिकारी ने क्या की कार्यवाही अगर बीडयो न होता तो आरोपी लगातें कि हमारे यहा ऐसा कुछ हुआ ही नही रिपोर्ट-सनी गोस्वामी फतेहपुर , अभी हाल


साठगांठ के आरोप पर एक समाचार पत्र छाप रहा गोपालगंज phc का लाईव रिश्वत

 
पीडित ने उसी दिन 24 अप्रैल 2020 को ही दिया था शिकायत पत्र तो प्रभारी चिकित्साधिकारी ने क्या की कार्यवाही

अगर बीडयो न होता तो आरोपी लगातें कि हमारे यहा ऐसा कुछ हुआ ही नही

रिपोर्ट-सनी गोस्वामी


फतेहपुर , अभी हाल मे ही कोरोनाकाल के इस बिषम परिस्थितियों में महामारी  समय में गोपालगंज phc का जो लाईव का बिजुवल लोगों जिला प्रशासन के सामने आया वह महज बानगी ही है


बिश्वस्त सूत्रों के मुताबिक phc गोपालगंज मे केश के हिसाब से खेल होता है यहाँ का बीडयो जब ऊजागर हुआ तो लोगो के मुह खुलने लगे और समूचें स्वास्थ्य बिभाग और जिलाप्रशासन मे हडकंप मच गया और उसी हिसाब से मेडिकोलीगल होता है जो दोशी को निर्दोशी और निर्दीशी को दोशी ठहरा सकता है

इन्ही के हिसाब से पुलिस धाराओं को बढाती और घटाती है जो एक बडा और बिचारणीय प्रश्न खडा करता है  24 अप्रैल को जब पीडित की मजूबी चिठ्ठी बनी तो गोपालगंज phc में  मेडिकोलीगल के नाम पर दो हजार रिश्वत की वार्डब्वाय ने पीडित के पिता से मांग की और पीडित के पिता के चेहरे जितेन्द्र तिवारी पुत्र वागीश तिवारी पर मायूसी छा गयी और जो जो वार्डब्वाय ने कहा वह सब जग जगजाहिर हो गयावही अवैध वसूली करने वाला वार्डब्वाय यह सब कुछ अकेले तो नही कर सकता आखिर ये खेल सब किसके ईशारे पर किया जा रहा था

किसकी किसकी मिलीभगत शामिल हो सकती है अगर यह जांच सही तरीके से हो गयी तो इसमें और भी कई चेहरें बेनाकाब हो सकते हैरही बात साठगांठ की तो पीडित ने अपने पुत्र का मेडिकोलीगल 24 अप्रैल को मेडिकोलीगल phcगोपालगंज मे करवाया तो उसी दिन प्रभारी चिकित्साधिकारी को एक लिखित शिकायत पत्र अवैध रिश्वतखोरी के खिलाफ दिया तो इसमे प्रभारी कित्साधिकारी ने क्या कार्यवाही की यह एक बडा प्रश्नचिन्ह स्वास्थ्य बिभाग खडा कर दिया है

जो कि पीडित को आश्वासन दिया था कि हम कार्यवाही कारेगें कहावत है कि बिल्ली अपने बच्चे को पोले ही दबाती है यह कहावत चरितार्थ हो गयीवहीं जब कोई कार्यवाही नही प्रभारी ने नही किया तो इस बिजुवल के बायरल होते ही जिलाधिकारी फतेहपुर ने अपनी तत्पारता दिखाते हुयें वायरल बिजुवल को सज्ञान मे ले लिया,और जांच बैठा दी,अब आगे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel